MP Patwari Physics Practice MCQ: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से वर्तमान समय में जारी पटवारी भर्ती परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। 15 मार्च से शुरू हुई इस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। अगर आप की भी परीक्षा आने वाले इन दिनों में होने वाली है। तो यहां पर हम आपके लिए नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं।
इसी कड़ी में आज भौतिक विज्ञान पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
Physics Important Model MCQ For MP Patwari Exam 2023—परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों पर डालें एक नजर
Q. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
Which of the following is not a vector quantity?
(a) संवेग / Momentum
(b) वेग / Velocity
(c) कोणीय वेग / Angular velocity
(d) द्रव्यमान / Mass
Ans:- (d)
Q. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह-
A cyclist turns around at some point then, he-
(a) बाहर की ओर झुकता है / bends outwards
(b) अंदर की ओर झुकता है/ bends inwards
(c) आगे की ओर झुकता है / leans forward
(d) बिल्कुल नहीं झुकता है / does not bend at all
Ans:- (b)
Q. ‘एम्पीयर’ कि मापन इकाई है ?
The measurement unit of ‘ampere’?
(a) वोल्टेज / voltage
(b) करन्ट / current
(c) प्रतिरोध / Resistance
(d) पावर / Power
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश है ?
Which of the following is a vector?
(a) संवेग / Momentum
(b) दाब / Pressure
(c) ऊर्जा / Energy
(d) कार्य / Work
Ans:- (a)
Q. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है-
If the horse starts walking suddenly, then the reason for the possibility of falling of the descender is –
(a) जड़त्व आघूर्ण / moment of inertia
(b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम / Conservation Law of Mass
(c) विश्राम जड़त्व / resting inertia
(d) गति का तीसरा नियम / Third law of motion
Ans:- ©
Q. न्यूटन के पहले नियम को…….. भी कहते हैं l
Newton’s first law is also called……
(a) आघूर्ण का नियम / Law of moment
(b) ऊर्जा का नियम / Law of Energy
(c) जड़त्व का नियम / Law of inertia
(d) संवेग का नियम / Law of momentum
Ans:- ©
Q. बल गुणनफल है?
Force is a product of –
(a) द्रव्यमान और वेग का / mass and velocity
(b) द्रव्यमान और त्वरण का / mass and acceleration
(c) भार और वेग का / weight and velocity
(d) भार और त्वरण का / weight and acceleration
Ans:- (b)
Q. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है, क्योंकि वह –
A man climbing a hill leans forward because he –
(a) तेज चल सके / can walk fast
(b) फिसलने की संभावना कम हो जाए / reduce the chances of slipping
(c) शक्ति संरक्षण हेतु / to conserve power
(d) स्थायित्व बढ़ाने के लिए / to increase durability
Ans:- (d)
Q. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है ?
When milk is churned vigorously, for what reason does the cream separate from it?
(a) अपकेन्द्री बल / centrifugal force
(b) अभिकेन्द्री बल / centripetal force
(c) गुरुत्व बल / gravitational force
(d) घर्षण बल / frictional force
Ans:- (a)
Q. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
Who propounded the universal law of gravitation?
(a) न्यूटन / Newton
(b) गैलीलियो / Galileo
(c) कॉपरनिकस / Copernicus
(d) आइन्स्टीन / Einstein
Ans:- (a)
Read More:-