CTET Exam 2022: ‘गणित पेडागोजी’ के ऐसे सवाल परीक्षा में जरूर पूछे जाएंगे, इन प्रश्नों से करे अपनी बेहतर तैयारी!
Math Pedagogy Practice Set For CTET : सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा इस वर्ष दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से कई चरण में आयोजित कराई जाएगी। शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले देश के लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। 31 अक्टूबर 2022 से परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जो कि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी। देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास परीक्षा के लिए सीमित समय ही शेष है, ऐसे में बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी कठोर रणनीति के अनुसार करें। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो आर्टिकल में दी गई जाने वाली आपके लिए भी काम किए।
यहां हमने सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के नवीन पैटर्न को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा में पूछे जाने वाले गणित शिक्षा शास्त्र से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल सांझा किए हैं। जिन्हें आप परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व बेहतर परिणाम अर्जित करने हेतु एक बार अवश्य पढ़ें।
गणित शिक्षण शास्त्र के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—Maths Pedagogy Questions For CTET Exam 2022
1. अमूर्तता, विशिष्टीकरण एवं व्यापीकरण किस विषय की समझ बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है?
(1) हिन्दी
(2) विज्ञान
(3) सामाजिक विज्ञान
(4) गणित
Ans- 4
2. एक अध्यापक अपनी कक्षा में छात्रों को त्रिभुजों की रचना सम्बन्धी प्रश्न हल करवाता है। वह कक्षा में किस क्षेत्र से सम्बन्धित शिक्षण कर रहा
(1) मापन सम्बन्धी
(2) मूल्यांकन सम्बन्धी
(3) अधिगम सम्बन्धी
(4) सांख्यविधि सम्बन्धी
Ans- 1
3. निम्नलिखित में से कौन-सी गणितीय प्रक्रिया नहीं है?
(1) कण्ठस्थ करना
(2) मापना
(3) कल्पना साकार करना