Site icon Education Gyan

CTET 2022-23: ‘पर्यावरण पेडागोजी’ के इस Model MCQ टेस्ट के माध्यम से जाने अपनी तैयारी का स्तर!

EVS Pedagogy Model MCQ CTET Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अब कुछ ही दिनों बाद आयोजित होने वाली है। जिसमें देश भर से अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। यहां पर हम पर्यावरण शिक्षण शास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आप के साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आगामी सीटेट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।

पर्यावरण शिक्षण शास्त्र की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण—EVS Pedagogy Important Questions For CTET Exam 2022

1. Which one is odd one out from the following ?

निम्नलिखित में से कौन-सा विषम है?

(a) Coal / कोयला 

(b) Petroleum / पेट्रोलियम 

(c) Natural gas / प्राकृतिक गैस  

(d) Wind energy / पवन ऊर्जा 

Ans- d 

2. CO₂  is one of the major green house gases. Which of the following other gases cause green house effect ?

CO₂ प्रमुख ग्रीन हाउस गैसों में से एक है। निम्नलिखित में से कौन-सी अन्य गैसें ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण बनती हैं ? 

(a) Methane, Nitrous Oxide / मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड

(b) Methane, Chlorine / मीथेन, क्लोरीन

(c) Argon, Nitrous Oxide / आर्गन, नाइट्स ऑक्साइड 

(d) Methane, Fluorine / मीथेन, फ्लोरीन

Ans- a

3. Seismograph is used for : 

सीसमोग्राफ का उपयोग किया जाता है:

(a) To measure speed of cyclone / चक्रवात की गति को मापने के लिए

(b) To measure earthquake / भूकंप मापने के लिए

(c) To measure rainfall / वर्षा मापने के लिए

(d) To measure charge on any metal rod / किसी धातु की छड़ पर आवेश मापने के लिए

Ans- b 

4. Which one of the following is a dwarf planet ? 

निम्नलिखित में से कौन एक बौना ग्रह है ?

(a ) Earth / पृथ्वी

(c) Venus / शुक्र 

(b) Mercury / बुध 

(d) Pluto / प्लूटो

Ans- d 

5. Which of the following pyramids can never be inverted in a natural ecosystem ? 

 निम्नलिखित में से कौन-सा पिरामिड प्राकृतिक पारिस्थितिकी तन्त्र में कभी भी उल्टा नहीं हो सकता है?

(a) Pyramid of numbers / संख्या का पिरामिड

(b) All can be inverted / सभी उल्टे हो सकते हैं

(c) Pyramid of biomass / जैवभार का पिरामिड

(d) Pyramid of energy / ऊर्जा का पिरामिड

Ans- d 

6. First World Environment Day (WED) was celebrated in which year? 

 प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस (डब्ल्यू. ई० डी०) किस वर्ष में मनाया गया था ?

(a) 1974

(b) 1972

(c) 1971

(d) 1981

Ans- a 

7. Which animal out of the following has sticky pads on its feet to help it climb trees ? 

निम्नलिखित में से कौन-से जानवर के पैरों के तलवे चिपचिपे होते हैं, जो उन्हें वृक्षों पर चढ़ने में सहायता करते हैं ?

(a) Toucan Bird / टूकेन पक्षी

(b) Polar bear / ध्रुवीय भालू

(c) Penguin / पेंगुइन

(d) Red-eyed Frog / लाल आँखों वाला मेंढक

Ans- d 

8. Which of the following is not a forest product? 

निम्नलिखित में से कौन-सा वन उत्पाद नहीं है ?

(a) Gum / गोंद

(b) Plywood / प्लाइवुड

(c) Lac / लाख

(d) Kerosene / कैरोसिन

Ans- d 

9. Acid rain is caused by the oxides of ——— and ————  

अम्लीय वर्षा ———- तथा ———  के ऑक्साइडों के कारण होती है।

(a) Carbon, Phosphorus / कार्बन, फास्फोरस

(b) Sulphur, Nitrogen / सल्फर, नाइट्रोजन

(c) Carbon, Nitrogen / कार्बन, नाइट्रोजन

(d) Nitrogen, Fluorine / नाइट्रोजन, फ्लुओरीन

Ans- b 

10. World Ozone Day is celebrated on :

विश्व ओज़ोन दिवस  मनाया जाता है:

(a) 18 October / 18 अक्टूबर 

(b) 16 September / 16 सितम्बर 

(c) 17 November / 17 नवम्बर 

(d) 16 August / 16 अगस्त 

Ans- b 

11. Which of the following ecosystem covers the maximum area on earth ?

 निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी पर सर्वाधिक क्षेत्र को आच्छादित करता है?

(a) Marine ecosystem / समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र 

(b) Grassland ecosystem / घास का मैदान पारिस्थितिकी तंत्र

(c) Desert ecosystem / रेगिस्तानी पारिस्थितिकी तंत्र

(d) Mountain ecosystem / पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र

Ans-  a 

12. Van Mahotsav’ is celebrated in which month ?

‘वन महोत्सव’ किस महीने में मनाया जाता है?

(a) September / सितम्बर 

(b) July / जुलाई

(c) February / फरवरी 

(d) March / मार्च 

Ans- b 

13. The micro-organisms which convert the dead plants and animals to humus are known as 

 पादपों और जंतुओं के मृत शरीर को हमस में परिवर्तित करने वाले सूक्ष्मजीव कहलाते है:

(a) Deforestation / वनोन्मूलन 

(b) Crown / वन शिखर

(c) Canopy / केनोपी  

(d) Decomposers / अपघटक 

Ans- d

14. The occurrence of Season on earth is due to the fact that: 

पृथ्वी पर मौसम परिवर्तन होने का होना इस तथ्य पर आधारित है कि:

(a) The earth’s axis is tilted. / पृथ्वी का अक्ष झुका हुआ है।

(b) The rotation rate of earth changes during the year. / वर्ष में पृथ्वी की परिक्रमण गति बदलती है।

(c) The earth’s axis points in different directions during the year. / वर्ष में पृथ्वी के अक्ष बिन्द भिन्न दिशाओं में होते हैं।

(d) The earth is closer to the sun during summers. / गर्मियों में पृथ्वी सूर्य के निकट होती है।

Ans- a 

15. Energy flow in ecosystem is –

 पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह होता है:

(a) Tetra directional / चार दिशाओं में

(b) Tri directional / तीन दिशाओं में 

(c) Bi directional / दो दिशाओं में 

(d) Uni directional / एक दिशा में

Ans- d 

Read More:-

CTET CDP Previous Year MCQ: ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा में पूछे गए थे ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के यह सवाल

CTET Health and Diseases: हर वर्ष पूछे जाते हैं ‘स्वास्थ्य एवं रोग’ से जुड़े 1 से 2 सवाल अभी पढ़े

यहां पर हमने दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ”पर्यावरण पेडागोजी” से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों (EVS Pedagogy Model MCQ CTET Exam) का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Exit mobile version