KBC (Episode 10) Fastest Finger First Questions & Winner: देश का प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति इस समय दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाता जा रहा है, इस शो के जरिए देशभर से कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं और करोड़पति बन कर जाते हैं, केबीसी के इस सीजन 14 के 11 दिन कंप्लीट हो चुके हैं, हमेशा की तरह इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन केबीसी को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
आज यहां हम केबीसी सीजन 14 के एपिसोड नंबर 10 मैं पूछे गए फास्टर फिंगर फर्स्ट मे पूछे गए तीन सवाल शेयर कर रहे हैं तथा यह भी आपको पता लगने वाला है कि किस कंटेस्टेंट ने इन सवालों के सही उत्तर सबसे तेज देकर हॉट सीट में अपनी जगह प्राप्त की है!
गुरुवार को हुए केबीसी शो में पूछे गए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन सवाल
1. इनमें से कौन सा शब्द _____ लाइनर और______ सीटू जैसे मेकअप उत्पादों के नाम पूरा करता है?
A. आई
B. नोज
C. ईयर
D. हेयर
Ans. आई
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के पहले क्वेश्चन का सही जवाब आई है जिसका सही उत्तर सभी पार्टिसिपेंट्स ने दे दिया था लेकिन इस क्वेश्चन का सही जवाब सबसे पहले देने वाले कंटेस्टेंट शशांक रामचंद्र चओथे रहे जिन्होंने मात्र 1.36 सेकंड में ही पहले सवाल का आंसर दे दिया था।
2. आमतौर पर आप इनमें से किस पर ‘जरी’ के डिजाइन पाएंगे?
A. बोतल
B. किताब
C. कपड़े
D. कार
Ans. कपड़े
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पूछे जाने वाले दूसरे सवाल का सबसे तेज आंसर शशांक रामचंद्र छोथे ने 1.16 सेकंड में ही दे दिया था, लीडर बोर्ड में इनका स्थान सबसे पहले था।
3. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इनमें से कौन सा शब्द केवल भारतीय उत्पादों को खरीदने की क्रिया को दर्शाता है?
A. स्वीकार
B. स्वचालित
C. स्वदेशी
D. स्वतंत्रता
Ans. स्वदेशी
केबीसी शो के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पूछे जाने वाले तीसरे और आखिरी सवाल का सही आंसर सबसे तेज देने माली कंटेस्टेंट निधि कटियार रही जिन्होंने इस सवाल का सही जवाब 1.41 सेकंड में ही दे दिया और अपने पहले ही तेज जवाब को देख कर निर्णय बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया तथा निधि कटियार ने केबीसी की हॉट सीट पर अपना स्थान प्राप्त कर लिया ।
निधि कटियार कौन है?
गुरुवार को हुए केबीसी शो के दसवें एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की विजेता रही निधि कटियार एक व्यवसाई है, उनका खुद का कॉस्मेटिक ब्रांड है तथा वह कंटेंट क्रिएटर भी है, निधि कटियार के स्थान की बात करें तो वह नोएडा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, पीवीसी शो में उन्होंने बताया कि उनका ब्रांड ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है तथा उन्होंने अपना व्यवसाय ढाई साल पहले स्टार्ट किया था।
ये भी पढ़े
KBC 2022: कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड नंबर 9 में पूछे गए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन सवाल