UP SUPER TET भर्ती 2022: उत्तर प्रदेश की शिक्षक भर्ती मे बाहरी राज्य के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे या नहीं, जाने पूरी जानकारी
UP SUPER TET VACANCY 2022 (Eligibility Criteria For Other State Candidate): उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन निकाले जाते हैं। इस साल होने वाली SUPER TET परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप भी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं, तथा बाहरी राज्य के अभ्यर्थी हैं तो आपको यह जानना आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए पात्रता मापदंड राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों से अलग रखा गया है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
बता दे कि, इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को स्वीकृति मिल जाती थी लेकिन बाद में पात्रता मापदंड में बदलाव किए गए, जिसके बाद से सिर्फ राज्य के अभ्यर्थी ही इस भर्ती परीक्षा मे आवेदन के लिए मान्य होते थे। बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों के द्वारा याचिका दायर होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों की पात्रता मापदंड में मूल निवासी अभ्यर्थियों से अलग रखी थी। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को आखरी तक पढ़े।
यूपी सुपर टेट क्या है?
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा हर वर्ष यूपी सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के प्राइमरी व अपर प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। क्या एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसमें उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उनकी पात्रता की जांच की जाती है। परीक्षा के लिए देशभर के लगभग सभी राज्यों के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
अन्य राज्यो के अभ्यर्थियों के लिए क्या नवीन निर्धारित नियम
सुपर टेट परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होता है जिसके अंतर्गत राज्य के सरकारी विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं लेकिन अन्य राज्यों के छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या उन्हें इस भर्ती परीक्षा में पात्रता दी जाएगी या नहीं। छात्रों को बता दें की बोर्ड द्वारा देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में पात्रता दी जाती है लेकिन उनको प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों के समान आरक्षण नहीं मिलता है।
नए नियमो के अंतर्गत चाहे अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग व अनारक्षित वर्ग के ही क्यों न हो उन्हे परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग के समान ही पात्रता दी जाएगी। इन अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, वेकेंसी की संख्या, आयुसीमा, अर्हकारी कट-ऑफ तथा नियुक्ति से संबन्धित अन्य सभी नियम अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के समान ही रखे गए हैं।
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता मापदंड से संबंधित नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा तथा यूपी सुपर टेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन सितंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यूपी सुपर टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को बीटीसी डिप्लोमा तथा B.Ed की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा UPTET या फिर CTET परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी भी इस भर्ती परीक्षा के लिए मान्य होंगे।
ये भी पढ़ें- UP SUPER TET Exam Notification 2022: जाने क्यों रुका हुआ है यूपी सुपर टेट की परीक्षा का नोटिफिकेशन