RAILWAY GROUP D EXAM 2022: ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए इतिहास के इन सवालों से करे अपनी अंतिम तैयारी
RRB Group D Exam History MCQ: भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) द्वारा रेलवे ग्रुप डी की नियुक्ति हेतु परीक्षा इसी महीने की 17 तारीख से आयोजित कराई जाएगी। रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से अनलाइन माध्यम से कई चरणों मए आयोजित होनी है। आपको बता दें कि इस परीक्षा मैं सम्मिलित होने के लिए एक करोड़ से भी अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन दिए हैं, लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी ऐसे में ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एक कठोर नीति के साथ अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाना चाहिए। और इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होकर रेलवे मे नौकरी हासिल करना चाहते हो तो हमारे रोजाना ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े संभावित प्रश्न शेयर किए जाते हैं इसी क्रम में आज इस आर्टिकल में इतिहास से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण सवाल सांझा किए जा रहे हैं, जो कि आपको परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने में सहायक होंगे। इन सवालों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लीजिए।
परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है, इतिहास से जुड़े ये सवाल, अभी पढ़े- History Important Questions For RRB Group D Exam 2022
प्रश्न-1. ईस्ट इंडिया कंपनी ने किसे पहला गवर्नर जनरल बनाया?
उत्तर- वारेन हेस्टिंग्स
प्रश्न-2. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था?
उत्तर- विलियम बेंटिक
प्रश्न-3.लॉर्ड कार्नवालिस का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर- गाजीपुर
प्रश्न-4.”भारत में सिविल सर्विसेज का पिता किसे कहा जाता है? (a) वारेन हेस्टिंग्स की कि
उत्तर- लॉर्ड कार्नवालिस
प्रश्न-5.बंगाल में द्वैध शासन का अंत कब हुआ?
उत्तर-सन् 1772 ई. में
प्रश्न-6. बंगाल में द्वैध सरकार की स्थापना किसने की थी?
उत्तर- Robert Clive
प्रश्न-7.बंगाल में रॉबर्ट क्लाइव द्वारा स्थापित द्वैध सरकार को किसने समाप्त किया?
उत्तर- वॉरेन हेस्टिंग्स
प्रश्न-8.भारत में स्त्रियों की शिक्षा की अनुमति किसने दी थी?
उत्तर-डलहौजी ने
प्रश्न-9. किस गवर्नर जनरल के काल में प्राचीन इमारत संरक्षण एक्ट लागू हुआ?