CTET 2021: सीटेट परीक्षा में ‘हिंदी पेडागोजी’ से पूछे जा रहे है ऐसे सवाल, यहाँ पढ़े 15 सम्भावित प्रश्न
CTET 2021: (Hindi Pedagogy Expected Questions for CTET) सीटेट परीक्षा रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है सीबीएसई द्वारा यह परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
इस आर्टिकल में हम सीटेट पेपर-1 तथा पेपर-2 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए “हिंदी पेडागोजी” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं. हमारी टीम द्वारा “हिंदी पेडगॉजी” के इन सवालों को हाल ही में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा shift में पूछे गए सवालों के आधार पर चुना है. यदि आपकी परीक्षा आगामी शिफ्ट में होने वाली है तो इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें.
CTET परीक्षा में शामिल होने से पहले हिंदी पेडागोजी के इन सवालों को जरूर पढ़ लें- Hindi Pedagogy Expected Questions for CTET
Q1. हिंदी भाषा का मूल्यांकन करते समय आप सबसे ज्यादा किसे महत्व देंगे?
(a)व्याकरणीय नियम
(b)निबंध लिखने का योग्यता
(c)सीखने की क्षमता का आकलन
(d)काव्य सौंदर्य
Ans:- (c)
Q2. बच्चे विद्यालय आने से पहले –
(a)अपनी भाषा की नियमबद्ध व्यवस्था की व्यवहारिक कुशलता के साथ आते हैं
(b)चारों कौशलों का आंशिक ज्ञान होता है।
(c)भाषा का समुचित उपयोग करने में समर्थ नहीं होते
(d)भाषा के चारों कौशल पर पूर्ण करने में समर्थ नहीं होते
Ans:- (a)
Q3. हिंदी भाषा की सतत् और व्यापक मूल्यांकन के संदर्भ में कौन सा कथन उचित नहीं है?
(a)सतत् और व्यापक मूल्यांकन बच्चों को सीखने की क्षमता और तरीके के बारे में जानकारी देता है।
(b)यह बच्चों को उत्तीर्ण अनुउत्तीर्ण श्रेणियों में विभाजित करने में विश्वास रखता है |
(c)यह बच्चों के संदर्भ में ही मूल्यांकन करता है