[23 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: आज पहली Shift में पूछे गए सवाल, यहाँ जाने! कैसा रहा पेपर

TODAY CTET Exam Analysis, 23 December 2021 (PAPER 1):  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 23 दिसंबर को CTET एग्ज़ाम की पहले शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई. सीटेट पेपर 1 आज सुबह 9:30 से 12:00 तक आयोजित किया गया था परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण यहां शेयर कर रहे हैं तथा अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल भी यहां दिए गए है. आपको बता दें किकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से अलग-अलग दिन 2 शिफ़्टों में आयोजित की जा रही है जोकि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी.

आज सीटेट पेपर 1 में शामिल हुए उम्मीदवारों ने बताया की आज का पेपर मॉडरेट लेवल का था परीक्षा में बहुत से सवाल प्रीवियस ईयर पेपर से पूछे गए थे. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) से जीन पियाजे के सिद्धांत, वाइगोत्सकी सिद्धांत, बहुभाषिकता  तथा नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) पर आधारित सवाल पूछे गए थे. पर्यावरण अध्ययन (EVS) के सवाल आसान थे.

कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि आज इंग्लिश पेडगॉजी के सवाल थोड़े कठिन थे, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अनसीन पैसेज वाले सवालों को हल करने में थोड़ा ज्यादा समय लगा। संस्कृत भाषा के कुछ सवाल सरल थे परंतु कुछ सवाल ऐसे थे जो परीक्षार्थियों को कठिन लगे। गणित के सवाल आसान थे पर घुमाकर पूछे गए थे जिन्हें हल करने में ज्यादा टाइम लगा। आज पेपर के लगभग सभी सवाल पाठ्यक्रम पर आधारित थे अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि CTET पेपर 1 का लेवल Moderate था. परीक्षार्थियों द्वारा बताए गए स्मृति आधारित सवाल नीचे दिए गए हैं.

CTET Exam Analysis 23 December 2021 – Shift 1 (PAPER 1)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 1 के सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPEasy
HindiEasy
EnglishModerate to Difficult
SanskritModerate 
MathsEasy
EVSEasy

आज 23 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET 2021 Shift -1 Exam Analysis

CDP- Child development and pedagogy

  • हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत पर आधारित सवाल पूछे गए
  • नई शिक्षा नीति 2020 दो सवाल
  • Bala का फुल फॉर्म पूछा गया
  • पियाजे के सिद्धांत प्रश्न पूछे गए
  • वाईगोत्सकी के सिद्धांत पर सवाल
  • कौन सा अर्थपूर्ण सीखने को प्रोत्साहित करता है

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • झारखंड की मुख्य फसल कौन सी है
  • ग्रेगर जॉन मेंडल से संबंधित सवाल
  • कर्नाटक में मिट्टी खोदने के औजार को क्या कहते हैं
  • अरब सागर की तटीय स्थान में कौन से राज्य में
  • झूम खेती से संबंधित सवाल
  • ब्रेल लिपि में कितने बिंदु होते हैं
  • लाल मिर्च कहां का मसाला है
  • कुडुख कहां की भाषा है
  • उल्लू रेशम कीट स्लाथ को सम्मिलित करने को कहा गया
  • मधुमक्खी के छत्ते से संबंधित सवाल
  • पोचम्पल्ली किसके लिए प्रसिद्ध है
  • सूँघने समझने की क्षमता सबसे अधिक होती है
  • केला कचनार और सहजन की सब्जीको सम्मिलित करने को कहा गया
  • मटर से संबंधित सवाल
  • भीम से संबंधित सवाल

Mathematics -(गणित)

  • टाइम स्पीड एंड डिस्टेंस से एक प्रश्न पूछा गया जिसमें आंसर मीटर/सेकंड में देना था
  • मैप based क्वेश्चन पूछा गया
  • Symmetry line एक सवाल पूछा गया
  • Simplification पर आधारित प्रश्न
  • Reminder बताने को कहा गया
  • Number system पर आधारित सवाल पूछे गए
  • series sum Calculation
  • चीनी के डिस्ट्रीब्यूशन से एक सवाल
  • प्लेसवेल्यू से एक सवाल पूछा गया
  • पेडगॉजी में बैन हिले नंबर फेज और भिन्न से सवाल पूछे गए

English Language

  • Socio culture based paragraph
  • Simile/metaphor
  • Personification

Hindi Language

  • मानवीकरण में कौन सा अलंकार है
  • समास से संबंधित सवाल पूछे गए

SanskritLanguage

  • बीरबल राज्य लक्ष्मी पर आधारित एक पैसेज पूछा गया
  • बच्चों में भाषा का विकास कैसे होता है
  • माया दास पर आधारित पैसेज पूछा गया

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

[22 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: आज परीक्षा में पूछे गए थे नई शिक्षा नीति से सवाल, जाने! कैसा रहा पेपर

[22 December 2021 Shift -1] CTET 2021 Exam Analysis: जाने! कैसा रहा आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment