CTET 2022-23: सीटेट परीक्षा की फाइनल तैयारी में शामिल करें ‘पर्यावरण पेडागॉजी’ इन प्रश्नों को!
EVS Pedagogy Important MCQ CTET: साल में दो बार आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2022 में 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी है। जिसमें देशभर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं यदि आप भी शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होने वाली है। तो यहां पर दी गई जानकारी आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम पर्यावरण शिक्षण शास्त्र पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि हम किसी के परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।
EVS Pedagogy Multiple Choice Questions and Answers
1. विद्यार्थी केन्द्रित कक्षाएँ विद्यार्थियों के सीखने के लिए सहायक वातावरण सुनिश्चत करती हैं। निम्न में से कौन-सा इसी बात को प्रस्तावित करता है?
(a) शिक्षक निर्देश देता है तथा विद्यार्थियों से अपेक्षा करता हैं कि वे उनका पालन करें व अनुशासित रहें
(b) शिक्षक पाठ्य पुस्तक पढता है, श्यामपट पर प्रश्न एवं उत्तर लिखता है और विद्यार्थियों से उन्हें लिखने को कहता हैं।
(c) शिक्षक ऐसी सीखने की परिस्थिति उपलब्ध कराता है जो विद्यार्थियों को अवसर देती है कि वे अवलोकन करें, खोज / अन्वेषण करें, प्रश्न करें, प्रयोग करें तथा विभिन्न प्रत्ययों की समझ विकसित करें।
(d) कक्षा की गतिविधियों को शिक्षक नियंत्रित करता है तथा उसमें विद्यार्थियों की भागीदारी कम से कम होती है।
Ans- c
2. कक्षा V के अध्याय ‘दीवार के उस पार में एक शिक्षक आरिफ अपने छात्रों से जो खेल वो खेलते है उनके अनुभव साझा करने को कहते हैं। निम्न में से कौन-सा उसके प्रयास को सबसे ज्यादा स्पष्ट करेगा?
(a) खेलो में संबंधित नियम की समझ का विकास
(b) खेलो से संबंधित मूल्यों का विकास
(c) कुछ मुद्दों की समझ का विकास, जैसे कि लडके व लडकियों के लिए एक जैसे खेल, सभी के लिए समान अवसर तथा टीम भावना
(d) व्यक्तिगत अनुभव को साझा करने की क्षमता का विकास
Ans- c
3. निम्न में से कौन-सी विधि प्राथमिक कक्षाओं में ई.वी.एस की समझ के लिए सबसे उपयुक्त है-
(a) व्याख्यान विधि
(b) चॉक एवं टॉक विधि
(c) जाच-आधारित शिक्षण
(d) जग एवं मग पद्धति