Environmental Studies Notes for CTET, UPTET, MPTET, CGTET In Hindi <पर्यावरण प्रदूषण >
इस पोस्ट में हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पर्यावरण प्रदूषण के संबंध में नोट्स शेअर कर रहे है ये नोट्स सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओ जैसे CTET, UPTET, MPTET, CGTET आदि परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies Notes in Hindi )
पर्यावरण प्रदूषण (Environmental Pollution)
किसी बदलाव के कारण प्राकृतिक वातावरण का दूषित होना ”पर्यावरण प्रदूषण” कहलाता है।
“वह प्रक्रिया जिसके कारण हमारा भोजन, हवा, जल गंदा या दूषित हो जाए तथा मानव स्वास्थ्य व जी व हेतु खतरा पैदा करें वातावरण अथवा पर्यावरण प्रदूषण कहलाता है।”
प्रदूषण का अर्थ:
“पर्यावरण में दूषित पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोनों को ही प्रदूषण कहते हैं प्रदूषण का अर्थ अपवित्र या नष्ट करना होता है।”
विभिन्न विद्वानों के अनुसार पर्यावरण प्रदूषण की परिभाषाएं
डग्लस एवं रोमन हॉलैंड के अनुसार ”पर्यावरण उन सभी बाहरी शक्तियों का प्रभावों का वर्णन करता हैजो प्राणी जगत के जीवन, स्वभाव, व्यवहार विकास एवं परिपक्वता को प्रभावित करता है।”
राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान परिषद1976 के अनुसार “मनुष्य के क्रियाकलापों से उत्पन्न अपशिष्ट उत्पादों के रूप में पदार्थों एवं ऊर्जा के विमोचन से प्राकृतिक पर्यावरण में होने वाले हानिकारक परिवर्तन को पर्यावरण प्रदूषण कहते हैं। ”
ओडम(odum) ने अपनी पुस्तक “फंडामेंटल इकोलॉजी” में लिखा है। “ प्रदूषणहमारी हवा, भूमि एवं जल के भौतिक रासायनिक अथवा जैविक लक्षणों में एक अवांछनीय परिवर्तन है”
रॉयल कमीशन के अनुसार “प्रदूषण उस समय घटित होता है जब मानव क्रियाओं के फलतः पर्यावरण में विद्यमान अधिकांश पदार्थ हानिकारक प्रभाव उत्पन्न करने लगते हैं। “
पर्यावरण के अवयव(Environmental Components)
1. स्थलमंडल
2. जलमंडल
3 . वायुमंडल
4 . जैवमंडल
पर्यावरण के प्रमुख प्रदूषक निम्न है।
1. प्राकृतिक प्रदूषक
2 . मानव कृत प्रदूषक
दृश्यता के आधार पर प्रदूषक का वर्गीकरण।
1 दृश्य प्रदूषक : भूल ,गैस,धूम्र,कचरा,सीवर जल ,जानवरों व मनुष्य के मल मूत्र , औद्योगिक अपशिष्ट।
2 अदृश्य प्रदूषण : बैक्टीरिया, जल व मिट्टी में मिले विषैले रसायन आदि।
प्राकृति व दशा के आधार पर प्रदूषण का वर्गीकरण।
1 ठोस प्रदूषक : धूम्र, धूल, अपशिष्ट,सीसा , पारा एरोसॉल एस्बेस्टस आदि।