CTET English Practice Set: नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘अंग्रेजी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट से चेक करें अपनी तैयारी का स्तर!
English Practice Set For CTET 2022: देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। बताते चले कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष में दो बार सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय एवं राज्य में होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। ऐसे अभ्यर्थियों शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए सीटेट परीक्षा एक सुनहरा अवसर है इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के पश्चात अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के पात्र होते हैं।
यहां पर हम नए परीक्षा पैटर्न के आधार पर नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम अंग्रेजी भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पहले अंग्रेजी के इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें—objective Questions on English Language For CTET
1. The study of words and their meanings is known as
(a) phonetics
(b) syntax
(c) linguistics
(d) semantics
Ans- d
2. Meaning of words and how to use them is called?
(a) Syntax
(b) Semantics
(c) Pragmatics
(d) IPA
Ans- b
3. Morpheme is the
(a) smallest unit of a word.
(b) smallest unit of meaning that cannot be broken up.
(c) unit of a word that can be broken up into new meaning