रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट तथा लैब का शिलान्यास, योगी सरकार ने 1 रूपेय में दी 80 हेक्टेयर से अधिक जमीन

लखनऊ, 26 दिसंबर: (Brahmos missile production unit in lucknow) भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (DRDO) लैब का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. भारत सरकार द्वारा देश की तीनों सेनाओं को आधुनिक बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर को स्थापित करने के लिए मात्र एक रूपेय में 80 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध कराई है.

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के आला नेता स्वाति सिंह , लखनऊ की मेयर संयुक्त भाटिया,  केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर,  कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह  मंच पर मौजूद रहे। हरौनी के पास भटगांव में ब्रह्मोस मिसाइल केंद्र का निर्माण तथा एयरपोर्ट के पास 22 एकड़ जमीन पर डीआरडीओ  लेब तथा ब्रह्मोस टेस्टिंग सेंटर का निर्माण  किया जाएगा।

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2021

डीआरडीओ द्वारा किए जाएंगे  10  हजार करोड़ रुपएDefence Research and Development Organisation (DRDO) द्वारा अमौसी एयरपोर्ट के ठीक बाजू में डीआरडीओ लैब्स शुरू की जाएगी जहां पर रक्षा अनुसंधान और विकास के कार्य हो सकेंगे इस पूरे कार्य में डीआरडीओ द्वारा 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए जाएंगे. इस नई परियोजना से एक और जहां भारत की सैन्य क्षमता में वृद्धि होगी तो वही यूनिट की स्थापना और उत्पादन शुरू होने  से तमाम छोटे-बड़े उद्योगों को काम मिलेगा लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे आपको बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की सबसे बेहतर मिसाइल तकनीक पर बनाई गई है जो हवा जमीन और जल में लॉन्च हो सकती है

ये भी पढ़ें…

23 जनवरी को होनी है यूपीटीईटी परीक्षा, अब अभ्यर्थियों के सामने आ गई एक नई मुसीबत, यहाँ जाने कारण

[24 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: अभ्यर्थियों ने कहा कठिन था आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Leave a Comment