Connect with us

CTET

CTET 2022: शिक्षा का अधिकार-2009 से जुड़े इन सवालों को सीटेट मे उच्चतम अंक लाने हेतु, अवश्य पढे

Published

on

Advertisement

Right to Education ACT 2009 Model MCQ For CTET: देश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए मान्य सीटेट परीक्षा  के आयोजन का समय नजदीक आ रहा है,अगले माह दिसंबर के दूसरे सप्ताह से आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा के लिए देश के लाखों अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा से अपनी तैयारी में लगे हुए हैं, अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद ही काम की है।

यहां हम परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सीटेट परीक्षा के नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा का अधिकार 2009 (Right to Education ACT 2009 Model MCQ) से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिनका अध्ययन आप परीक्षा मे सम्मिलित होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ ले।

CTET Right To Education ACT 2009 IMP Questions

1. भारत के संविधान में किसके लिए निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा है।/For whom is free compulsory education in the Constitution of India?

Advertisement

(a) सभी छात्रों के लिए/For all students

(b) 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए/For all children up to the age of 14

(c) सभी छात्रों और प्रौढ़ो के लिए /For all students and adults

(d) सभी नागरिकों के लिए/For all citizens

Ans- b 

2. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में निर्दिष्ट किया गया है कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक यदि प्रवेश दिये गये विद्यार्थियों की संख्या दो सौ से अधिक है, तो विद्यार्थी अध्यापक आवश्यक अनुपात होगा./It has been specified in the Right to Education Act-2009 that if the number of students admitted from class-1 to class-5 is more than two hundred, then the student- teacher ratio will be-

(a) तीस/Thirty

(b) चालीस/Forty

(c) पैंतालीस/Forty five

(d) पचास/Fifty

Ans- b 

3. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किये गये हैं।/The Right to Education Act, 2009 has prescribed minimum working hours per week for a teacher

(a) चालीस घंटे/Forty hours 

(b) पैंतालीस घंटे/Forty five hours

(c) पचास घंटे/Fifty hours 

Advertisement

(d) पचपन घंटे/Fifty-five hours

Ans- b 

4. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा-कक्ष- /After the implementation of the Right to Education Act-2009, the class-room-

(a) अप्रभावित हैं, क्योंकि शिक्षा का अधिकार विद्यालय में कक्षा की औसत आयु को प्रभावित नहीं करता /Are unaffected, because the right to education does not affect the average age of the class in the school 

(b) जेंडर के अनुसार अधिक समजातीय है/Is more gender wise

(c) आयु के अनुसार अधिक समजातीय है/More homogeneous in age

(d) आयु के अनुसार अधिक विषमजातीय है/More heterogeneous according to age

Ans- c 

5. कमजोर वर्ग के बालक’ से तात्पर्य है-/Weaker class child’ means-

(a) ऐसे अभिभावकों के बालक से जिनकी वार्षिक आय कम है।/From the child of such parents whose annual income is less

(b) ऐसे अभिभावकों के बालक से जो वंचित वर्ग में आते हैं।/From the child of such parents who come in the disadvantaged category

(c) ऐसे अभिभावकों के बालक से जो गरीबी रेखा से नीचे की सीमा में आते हैं।/From the child of such parents who fall in the below poverty line 

(d) ऐसे अभिभावकों के बालकों से जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम सीमा की वार्षिक आय की सीमा से नीचे के वर्ग में आते हैं। ‘/From the children of such parents who fall in the category below the limit of annual income of the minimum limit prescribed by the Government.

Ans- d 

6. आर. टी. ई. के विभिन्न प्रावधानों को मानना विद्यालय के लिए-/For the school to comply with the various provisions of the RTE –

(a) जरूरी है।/Is necessary.

(b) जरूरी नहीं है।/Not necessarily.

(c) कभी-कभी जरूरी है।/Sometimes necessary.

Advertisement

(d) उक्त सभी/All of the above

Ans- a

7. निःशक्त बच्चों के लिए समेकित शिक्षा की केंद्रीय प्रायोजित योजना का उद्देश्य है …………… में निःशक्त बच्चों को शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना।/ The objective of the Centrally Sponsored Scheme of Integrated Education for Disabled Children is to provide educational opportunities to children with disabilities in 

(a) मुक्त विद्यालयों/ Open Schools

(b) ‘ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन’ के विद्यालयों/ Schools of ‘Blind Relief Association’

(c) नियमित विद्यालयों/Regular schools 

(d) विशेष विद्यालयों/Special Schools

Ans- c 

8. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 ने 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के विद्यालय कभी न गए अथवा विद्यालयी शिक्षा अधूरी छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु./ The Right to Education Act, 2009, to connect the children of the age of 6 to 14 years who never went to school or left school education incomplete in the main stream of education-

(a) विशेष पाठ्यक्रम लागू करने पर जोर दिया है।/ Emphasis is placed on the introduction of special curriculum. 

(b) विशेष प्रशिक्षण लागू करने पर जोर दिया है।/ Emphasis is placed on implementing special training. 

(c) अलग से विद्यालय खोलने की बात कही है। / There is talk of opening a separate school. 

(d) अलग से शिक्षक नियुक्त करने की बात कही है।/ It has been said to appoint a separate teacher.

Ans- b 

9. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की कौन-सी धारा यह दर्शाती है कि प्रत्येक माता-पिता या सरंक्षक का यह कर्तव्य होगा कि वह आस-पास के विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा के लिए अपनी सन्तानों को प्रवेश दिलवाऐं:/ Which section of the Right to Education Act, 2009 provides that it shall be the duty of every parent or guardian to admit their children for elementary education in a nearby school:

(a) धारा-3/ Section-3

(b) धारा- 7/ Section-7

(c) धारा-10/ Section-10

Advertisement

(d) धारा-15/Section-15

Ans- c 

10. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान राज्य के सदर्भ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का सही नाम है?/Which of the following is the correct name of the Right to Education Act 2009 with reference to the state of Rajasthan 7/

(a) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2009/Rajasthan Right to Free and Compulsory Child Education – 2009 

(b) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2011/Rajasthan Right to Free and Compulsory Child Education 2011

(c) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2012/Rajasthan Right to Free and Compulsory Child Education 2012 

(d) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2010/Rajasthan Right to Free and Compulsory Child Education-2010

Ans- b 

11. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009 में निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया गया है?/Right of children to free and compulsory education, which of the following has not been taken care of in 2009?

(a) अध्यापकों को प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करना/To provide training facilities to teachers 

(b) घुमन्तू बालकों के प्रवेश को सुनिश्चित करना /Ensuring the admission of nomadic children

(c) एकेडेमिक कैलेन्डर को निर्धारित करना/To determine the academic calendar 

(d) 14 वर्ष के पश्चात् की शिक्षा/Education after 14 years

Ans- d 

12. निम्नांकित में से कौन-सा कथन शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के सम्बन्ध में सही नहीं है-/Which of the following statement is not correct with respect to Right to Education Act-2009-

(a) इसका अध्याय 6 बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से सम्बद्ध है। /Its Chapter-6 deals with the protection of the rights of children.

(b) इसकी धारा (खण्ड)- 26 विद्यालय में शिक्षकों की रिक्तियों को भरने से सम्बद्ध है।/Its section (block) -26 is related to filling up the vacancies of teachers in schools.

(c) इसका खण्ड- 28 शिक्षको के द्वारा निजी तन्त्र को प्रतिबंधित करता है।/Its block-28 prohibits private system by teachers. 

Advertisement

(d) इसका अध्याय 3 पाठयक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया से सम्बद्ध है।/Its chapter-3 is related to the curriculum and evaluation process

Ans- d  

13. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में वर्णित समूचित सरकार के कर्तव्यों के अनुसार केन्द्र सरकार का उत्तरदायित्व होगा-/According to the duties of the entire government described in the Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009, the responsibility of the Central Government will be –

(a) आधार भूत ढांचा प्रदान करना/Providing infrastructure

(b) आस-पास (पडोस) में विद्यालय की उपलब्धता को सुनिश्चित करना/To ensure the availability of the school in the neighbourhood

(c) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करना/Developing and implementing standards for the training of teachers

(d) अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करना/Providing training to teachers

Ans- b 

14. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मान व मानकों के अनुसार प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के 200 छात्रों के लिए शिक्षकों की संख्या होगी –

According to the norms and standards of Right to Education Act-2009, the number of teachers for 200 students of primary level (class 1 to 5) will be

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Ans- c 

15. शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अनुसार यदि कोई विद्यालय कैपिटेशन शुल्क लेता है, तो उसके लिए क्या दण्ड दिये जाने का प्रावधान है ?/According to the Right to Education Act 2009, if a school charges capitation fee, then what is the provision of punishment for it?

(a) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दण्ड/Penalty up to ten times the per capita fee charged

(b) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के बीस गुना तक अर्थ दण्ड /Penalty up to twenty times the per capita fee charged 

Advertisement

(c) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के तीस गुना तक अर्थ दण्ड/Penalty up to thirty times the per capita fee charged

(d) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दण्ड /Penalty up to ten times the per capita fee charged

Ans- a 

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़े!

CTET: यदि शामिल होने वाले हैं सीटेट परीक्षा में तो ‘संस्कृत पेडागोजी’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Join Us on Telegram Channel

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

Published

on

By

CTET Result 2023
Advertisement

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

 पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key

सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.

Advertisement

6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय  लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.

नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.

Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Advertisement

Continue Reading

CTET

CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Published

on

By

After Qualifying CTET Exam Career Options
Advertisement

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)

देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।

DSSSB vacancy

दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।

Read More:

CTET Answer Key 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की करें डाउनलोड, जानें कब तक आयेगा परीक्षा परिणाम 

Advertisement

Continue Reading

CTET

UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Published

on

By

Advertisement

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में  माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.

CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility TestUPTET) पास की हो.  बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. 

यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.

कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।

Read More:

CTET Exam 2023: ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में

Advertisement

Continue Reading

Trending