CTET Theory MCQ: सीटेट परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘जीन पियाजे और कोहलबर्ग’ के सिद्धांत से जुड़े सवाल अभी पढ़े
CTET MCQ on Jean Piaget and Kohlberg theory: वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है।
यदि आप भी टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत विभिन्न मनोवैज्ञानिकों के द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। यह प्रश्न जीन पियाजे एवं कोहल बर्ग के सिद्धांत पर आधारित है परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह 15 प्रश्न—Jean Piaget and Kohlberg theory Multiple Choice Questions For CTET Exam
1. बालकों की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्ययों से होती है। यह अवस्था है।
(a) 7 से 12 वर्ष तक
(b) 12 वर्ष से वयस्क तक
(c) 2 से 7 वर्ष तक
(d) जन्म से 2 वर्ष तक
Ans- a
2. निम्न में से कौन पियाजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्त्व नहीं है
(a) सामाजिक संचरण
(b) अनुभव
(c) संतुलनीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
3. पियाजे के अनुसार विकास की पहली अवस्था के दौरान बच्चा……….. सबसे बेहतर सीखता है ?
(a) निष्क्रिय शब्दों को समझने के द्वारा
(b) अमूर्त तरीके से चिंतन द्वारा
(c) भाषा के नए अर्जित ज्ञान के अनुप्रयोग द्वारा