CTET EXAM 2022: सीटेट परीक्षा के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से जुड़े इन सवालों से करें अपनी पक्की तैयारी
CDP Important MCQ For CTET Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)इस वर्ष दिसंबर में आयोजित कराई जाएगी। तथा पिछली बार की ही तरह यह परीक्षा इस वर्ष भी (CBT) द्वारा आनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाईट www.ctet.nic.in पर जारी कर दी जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल मे सीटेट परीक्षा मे पूछे जाने वाले विषय बालविकास और शिक्षाशास्त्र से जुड़े 15 संभावित प्रश्नोत्तर शेयर किए जा रहे है, जिसका अध्ययन आपको परीक्षा मे अच्छे अंकों के साथ बेहतर परिणाम दिलाने मे सहायक सिद्ध होंगे। अतः इन प्रश्नोत्तर को आगामी सीटेट परीक्षा के लिए एक नजर अवश्य पढ लीजिएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीटेट परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए छात्रों को एक पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है, जिसके जरिए अभ्यर्थी देश की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन दे सकेंगे। यह प्रमाणपत्र 2 वर्ष के लिए वेध होता है।
सीटेट परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ये सवाल- Child Development And Pedagogy MCQ For CTET Exam 2022-
1. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में, पूर्व संक्रियात्मक अवस्था में विकास का मुख्य गुण क्या होता है ? Pre-operational stage in Jean Piaget’s theory of cognitive development characterizes ———–
1. विचार/सोच में केंद्रीकरण
2. परिकल्पित-निगमनात्मक सोच
3. संरक्षण और पदार्थों को क्रमबद्ध करने की क्षमता
4. अमूर्त सोच का विकास
Ans- 1
2. बच्चों के विकास का क्रम -Development of children proceeds from ——— to ——-
1 अमूर्त से मूर्त की तरफ होता है
2. समान्य से विशिष्ट की ओर होता है
3. पैरो से सर की ओर होता है
4. हाथ-पैर से केंद्र की ओर होता है।
Ans- 2
3. अधिगम की अभिप्रेरणा को किस प्रकार कायम रखा जा सकता है / Motivation to learn can be sustained by –
1. प्रवीणता अभिमुखी लक्ष्यों पर जोर देकर।
2.बच्चों को बहुत आसान क्रियाकलाप देकर।
3. यंत्रवत याद करने पर जोर देकर ।