CTET 2022-23: सीटेट एग्जाम में बेहतर परिणाम के लिए ‘संस्कृत पेडागोजी’ के इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ें!
MCQ on Sanskrit Pedagogy CTET: शिक्षक बनने की चाह लिए देश के लाखों युवा प्रतिवर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। वर्ष में दो बार आयोजित इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। ऐसे में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर अपनी तैयारी करें। यहां पर हम परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा दिए फीडबैक के आधार पर संस्कृत शिक्षण शास्त्र से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो कि इस प्रकार हैं।
Sanskrit Pedagogy IMP Questions For CTET Exam—संस्कृत शिक्षण शास्त्र के ऐसे प्रश्न जो अपनी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं
1. द्वितीयकक्षायाः शिक्षिका कक्षायां भावभङ्गिमय अभिव्यक्त्या च सह एकां बहुरुचिकरां कथां श्रावयति ततः अनन्तरं सा कांश्चन छात्रान् तां कथां स्वशब्दै पुनः कथयितुं निर्दिशति । एवं सा आकलनं करोति
(a) पठनावबोधस्य
(b) लेखनावबोधस्य
(c) श्रवणावबोधस्य
(d) सम्भाषणावबोधस्य
Ans- c
2. कक्षायां मुद्रणसमृद्धवातावरणम् (Print rich environ ment) इत्यस्य अभिप्रायः
(a) स्थूलतरैः अक्षरैः वर्णमालायाः स्कोरकपत्राणां भित्तिषु आलेखनम् (Pasting )
(b) सुन्दरकविताभिः तासां चित्रैः च भित्तीनाम् आलेपनम् (Painting )
(c) कक्षायाः भित्तयः रङ्गिताः सन्ति ।
(d) पाठितेन विषयेण सम्बन्धितानां लिखितसामग्रीणां भित्तिषु आलेपनम् (Painting )
Ans- a
3. प्रथमकक्षायाः भाषापुस्तके आदौ वर्णमाला दीयते ततः द्वयक्षरशब्दाः, अनन्तरं त्र्यक्षरशब्दाः अनन्तरं च कथा: कविताः च । एवं पुस्तके का पद्धतिः अनुसृता?
(a) अनुशासनात्मक पद्धतिः (Disciplinary approach)
(b) पाठ्यचर्यारूपरेखापद्धतिः (Curriculum framework approach)
(c) ऊर्ध्वगामी-पद्धतिः (Bottom up approach)
(d) अधोगामी-पद्धतिः (Top-down approach)