CTET 2023: ‘कोहलबर्ग के नैतिक सिद्धांत’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल जो अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं!
Kohlberg Theory of Moral Development For CTET: सीबीएसई के द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्तमान समय में किया जा रहा है। जिसमे शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे है। इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलेगा।
इस आर्टिकल में हम आगामी शिफ्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोहलवर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे है। इस टॉपिक लगभग सभी शिफ्टों में प्रश्न पूछे जा रहे हैं। आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ ले जिससे किसी के परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।
सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले कोहल वर्ग के सिद्धांत से जुड़े प्रश्न— CTET Exam Kohlberg Theory of Moral Development MCQ
Q. शिशिर मेहता कानूनी प्रक्रियाओं और खर्ची के बावजूद आयकर का भुगतान नहीं करते हैं। वह सोचता है कि वह एक भ्रष्ट सरकार का समर्थन नहीं कर सकता जो वोट हासिल करने के लिए कल्याणकारी उपायों पर लाखों रुपये अनावश्यक खर्च में बर्बाद करती है। वह संभवत: कोलबर्ग के नैतिक विकास की किस अवस्था में है?/ Shishir Mehta does not pay income tax despite legal procedures and expenses. He thinks that he cannot support a corrupt government that wastes millions of rupees in unnecessary expenditure on welfare measures to garner votes. He is probabl in which state of Kohlberg’s stages of moral development?
a) – कानून और व्यवस्था नैतिकता /law and order morality
b) – सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास/social contract orientation
c) – सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत /universal ethical principle orientation
d) – इनमे से कोई भी नहीं/none of the above
Ans- b
Q. कोहलबर्ग के अनुसार, | नैतिकता किस स्तर पर बाह्य रूप से नियंत्रित होती है ?/According to Kohlberg, at which level is morality externally controlled?
a) – पूर्व पारंपरिक स्तर/pre-conventional. level
b) – पारंपरिक स्तर/conventional level
c) – उत्तर – पारंपरिक स्तर/post-conventional level
d) – इनमे से कोई भी नहीं/none of the above
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन कोहलबर्ग द्वारा अपने नैतिक विकास के सिद्धांत में प्रस्तावित | मंच का हिस्सा नहीं है?/Which one of the following is not a part of stage proposed by Kohlberg in his Theory of Moral Development?
a) – स्वार्थ और इनाम/self-interest and reward
b) – दूसरों के साथ संबंध /relationships with others
c) – सामाजिक अनुबंध और अधिकार/social contract and social rights