EVS NCERT Practice Test For CTET: सीबीएससी यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रतिवर्ष केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सीटेट परीक्षा का आयोजन करता है जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों में द्वार शामिल होते हैं वर्ष 2022 में इस परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक चलने वाला है इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ही केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होगा ऐसे में यदि आप भी शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और इस पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां हम एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे सवालों EVS NCERT Practice Test For CTET) को लेकर आए हैं, जो एनसीईआरटी से बार-बार परीक्षा में पूछे जाते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ें
परीक्षा पैटर्न पर आधारित एनसीईआरटी से पूछे जाने वाले चुनिंदा सवाल, यहां पढ़ें—CTET Exam 2022 EVS NCERT Practice Test
Q. The earth is round like a globe. The people of which one of the following countries stand on the earth upside down respect to us.?/पृथ्वी ग्लोब जैसी गोल है। नीचे दिए गए किस देश के व्यक्ति पृथ्वी पर हमारे सापेक्ष उल्टे खड़े है।
1. Australia/ऑस्ट्रेलिया
2. Argentina/अर्जेंटीना
3. Indonesia/इन्डोनेशिया
4. Uganda/युगाण्डा
Ans- 2
Q. Pochampalli is a town where most of the families, are weavers and the special cloth they weave is called Pochampalli. The town, where beautiful bright Pochampalli sarees are made, is a part of/पोचमपल्ली एक शहर है जहाँ के अधिकांश परिवार बुनाई का कार्य करते है और एक विशेष प्रकार का वस्त्र जिसे वह बुनते है, पोचमपल्ली कहलाता । यह शहर, जहाँ सुन्दर चमकदार रंगों की साड़ियाँ बनती है, किस राज्य का भाग है?
1. Kerala/केरल
2. Karnataka/कर्नाटक
3. Tamil Nadu/तमिलनाडु
4. Telangana/तेलंगाना
Ans- 4
Q. Following are the steps of the process of growing onion crops which are not given in the proper sequence./नीचे प्याज की खेती करने की प्रक्रिया के कुछ चरण दिए गए हैं, जो उचित क्रम में नहीं हैं।
(A) Weeding/खरपतवार हटाना
(B) Digging to loosen the soil/गुड़ाई करना
(C) Sowing of seeds/बीज बोना
(D) Cutting the dried leaves from the top of onion/प्याज के ऊपर की सूखी पत्तियों को हटाना
(E) Plucking the out./प्याज को उखाड़ना
The correct sequence of the above steps is/उपर्युक्त चरणों का सही क्रम है:
1. B, C, E, A, D
2. B, C, A, D, E
3. B, A, C, E, D
4. B, C, A, E, D
Ans- 4
Q. Select from the following the correct statements about Al-Biruni, a scholar who visited our country more than a thousand years ago. /नीचे दिए गए कथनों में से अल-बरुनी, जो एक विद्वान थे और जिन्होंने हमारे देश का भ्रमण हज़ार वर्षों से भी पूर्व किया था, के बारे में सही कथनों को चुनिए:
A. He was a traveller who visited our country and noted down the details of all that he observed./वह एक यात्री थे जिन्होंने हमारे देश का भ्रमण किया और जो प्रेक्षण किया उसके बारे में लिखा।
B. He came from Afghanistan./वह अफगानिस्तान से आए थे।
C. He wrote about those things that he found very different from things in his own country/उन्होंने उन चीजों के बारे में लिखा जो उन्हें अपने देश से भिन्न लगीं।
D. His book is helpful in knowing about our past and cultural heritage /उनकी पुस्तक से हम अपने देश के भूतकाल और सांस्कृतिक विरासत के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
E. He had specially mentioned about the skills of the people of our country in making ponds/उन्होंने विशेष रूप से हमारे देश के लोगों के तालाब बनाने में कुशलताओं का उल्लेख किया है।।
1. A, B, and C
2. B, C, and D
3. A, C, D and E
4. A, B, C, and E
Ans- 3
Q. Consider the following animals /नीचे दिए गए जानवरों पर विचार कीजिए:
Select from the following the common characteristic found in all these animals/निम्नलिखित में से वह विशेषता चुनिए जो इन सभी जानवरों में पायी जाती है।
1. They have three chambered heart/इनका तीन कोष्ठकों का हृदय होता है।
2. They lay eggs/ये अंडे देते हैं।
3. They can live on land as well as in water/ये जल और स्थल दोनों पर रह सकते हैं।
4. Their bodies are covered with scales/इनके शरीर शल्क से ढके रहते हैं।
Ans- 2
Q. If you are located at Ahmedabad (Gujarat) and draw on the map of India a straight line between Ahmedabad and Delhi, the direction of Delhi from Ahmedabad will be/यदि आप अहमदाबाद (गुजरात) में स्थित हैं और भारत के मानचित्र पर अहमदाबाद और दिल्ली के बीच कोई सरल रेखा खींचते हैं, तो अहमदाबाद से दिल्ली की दिशा होगी-
1. Due North/ठीक उत्तर
2. North East/उत्तर-पूर्व
3. North West/उत्तर-पश्चिम
4. South West/दक्षिण-पश्चि
Ans- 2
Q. In Mizoram, when harvesting work is over, the villagers collect and celebrate. They get together to cook and eat, sing and also dance. The name of their special dance is/मिज़ोरम में जब फसल का काम समाप्त हो जाता है तो लोग एकल होते हैं, त्यौहार मनाते हैं। एक साथ में खाना पकाते हैं, खाते हैं और मजे करते हैं, गाते हैं और नाचते भी हैं। उनके विशेष नाच का नाम है.
1. Cheraw/चेराओं
2. Torang/तोरंग
3. Kuduk/कुडुक
4. Jhoom/झम
Ans- 1
Q. There is a species of birds whose male makes beautifully woven nests. The female looks at all the nests and chooses the one that she likes the most and decides in which to lay her eggs. The name of this species of birds is/पक्षियों की एक स्पीशीज़ (प्रजाति) ऐसी है, जिसका नर पक्षी सुन्दर-सुन्दर घोंसले बुनता है। मादा पक्षी उन सभी घोंसलों को देखती है। उनमें से वह उसे चुनती है जो उसे सबसे अच्छा लगता है और उसी में अंडे देती है। पक्षियों की इस स्पीशीज़ का नाम है-
1. Koel /कोयल
2. Weaver bird/वीवर पक्षी
3. Sunbird/शक्कर खोरा
4. Barbet/बसंत गौरी
Ans- 2
Q. Following organisms respectively belong to which class of animals?/नीचे दिए गए जीव क्रमशः जन्तुओं के किस वर्ग के हैं?
Lizards, Bat, Indian Robin, Scorpion/छिपकली, चमगादड़, कलचिड़ी, बिच्छू
Q. Aryanath is a snake charmer. When he plays on his musical instrument named ‘Been’, the snake swings its head to and from to its sound. The snake responds to the sound of the musical instrument (Been) because/आर्यनाथ एक सपेरा है। जब वह अपना वाद्ययंत्र (बीन) बजाता है तो सॉप उसकी ध्वनि पर अपना सिर इधर-उधर घुमाता है। साँप के वाद्ययंत्र (बीन) पर अनुक्रिया करने का कारण है-
1. the smell of the Been is peasant /बीन की मधुर गंध
2. the snake can directly listen the sound produced by the Been through its outer ears/साँप का अपने बाहरी कानों द्वारा बीन द्वारा उत्पन्न ध्वनि को सीधे ही सुन सकना
3. the eyes of the snake do not follow the motion of the Been /साँप की आँखों द्वारा बीन की गति का अनुसरण न करना
4. the vibrations produced by the Been are transmitted through ground/बीन द्वारा उत्पन्न कम्पनों का जमीन से होकर संचरण
Ans- 4
Q. The clinical Pathology Reports of two girls X and Y are as given below/दो छात्राओं X और Y की क्लिनिकल विकृति रिपोर्ट नीचे दिए अनुसार है:
X aged 12 years Female Haemoglobin 10.5 gram/decilitre /X आयु 12 वर्ष स्त्री हीमोग्लोबिन 10.5 ग्राम / डेसीलीटर
Y aged 10 years Female Haemoglobin 12.5/ Y आयु 10 वर्ष स्त्री हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम / डेसीलीटर
on the basis of these reports it may be concluded that /इन रिपोटों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि
1. X is suffering from anemia whereas Y is not/X रक्तक्षीणता (अरक्तता) की रोगी है जबकि Y नहीं है।
2. Y is suffering from anemia whereas X is not/Y रक्तक्षीणता (अरक्तता) की रोगी है जबकि X नहीं है।
3. X and Y both are suffering from anemia/X और Y दोनों रक्तक्षीणता (अरक्तता) के रोगी हैं।
4. X and Y both are not anemic/X और Y दोनों रक्तक्षीणता (अरक्तता) के रोगी नहीं हैं।
यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (EVS NCERT Practice Test For CTET) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?