CTET EVS NCERT Question: सीटेट परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच में आयोजित की जाएगी। वे अभ्यर्थी जो सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे कि देश भर से इस परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि परीक्षा में कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएगा।
यहां पर हम पर्यावरण एनसीईआरटी पर आधारित कुछ ऐसे सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
परीक्षा में शामिल होने से पहले पर्यावरण के इन सवालों का अध्ययन अवश्य करें—EVS NCET Important Questions For CTET Exam
1. Red ant chutney is famous in which state ? /लाल चींटी की चटनी किस राज्य में प्रसिद्ध हैं।
(A) Rajasthan/राजस्थान
(B) Chhattisgarh/छत्तीसगढ़
(C) Jharkhand/झारखंड
(D) Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश
Ans- B
2. Which acid is found in bee?/मधुमक्खी में कौन सा अम्ल पाया जाता हैं।
(A) Acetic acid/एसिटिक अम्ल
(B) formic acid/फॉर्मिक अम्ल
(C) Tannic acid/टैनिक अम्ल
(D) Tartaric acid/टार्टरिक अम्ल
Ans- B
3. What is tea called in Jammu and Kashmir?/जम्मू – कश्मीर में चाय को क्या कहा जाता हैं।
(A) Tea/ चाय
(B) enough/काफी
(C) Coffee/कहवा
(D) none/कोई नहीं
Ans- C
4. Which is the group of three states which have the Bay of Bengal on either side? /तीन राज्यों का वह समूह, जिनके किसी किनारे पर बंगाल की खाड़ी है, कौन-सा है?
(A) Andhra Pradesh, Maharashtra, Tamil Nadu /आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
(B) Odisha, Kerala, Tamil Nadu /ओडिशा, केरल, तमिलनाडु
(C) Odisha, Andhra Pradesh, Tamil Nadu /ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु
(D) Kerala, Karnataka, Tamil Nadu/केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु
Ans- C
5. Ghatparni (hunter plant or pitcher plant) which can trap and eat even insects and frogs. Also found in an eastern state of our country. What is the name of this state?/घटपर्णी (शिकारी पौधा या पिचर प्लान्ट) जो कीट और मेंढक तक को फंसाकर खा सकता है। हमारे देश के एक पूर्वी राज्य में भी पाया जाता है। इस राज्य का नाम है?
(A) Nagaland/नागालैण्ड
(B) Meghalaya/मेघालय
(C) Assam/असम
(D) Mizoram/मिज़ोरम
Ans- B
6. A group of three birds, each member of which can see objects four times more clearly than us, (what we see from a distance of two meters, these birds can see the same thing from a distance of eight meters). Which is it ? /तीन पक्षियों का वह समूह जिसका प्रत्येक सदस्य वस्तुओं को हमारी तुलना में, चार गुना अधिक दूरी से स्पष्ट देख सकता है, (जो वस्तु हमें दो मीटर की दूरी से दिखाई देती है उसे ही ये पक्षी आठ मीटर दुरी से देख लेते हैं) कौन सा है?
(A) Hawk, Crow, Pigeon /बाज़, कौआ, कबूतर
(B) Falcon, Eagle, Vulture /बाज़, चील, गिद्ध
(C) Pigeon, Parrot, Eagle /कबूतर, तोता, चील
1. This tree is mainly found in desert areas./यह वृक्ष मुख्यतः रेगिस्तानी क्षेत्रों में पाया जाता है।
2. It does not require much water./इसे अधिक जल की आवश्यकता नहीं होती।
3. It is a shady tree under whose shade children like to play/यह छायादार वृक्ष है जिसकी छाया में बच्चे खेलना पसन्द करते हैं
4. It collects water in its stem and people drink this water through a thin pipe./यह अपने तने में जल एकत्र करता है और लोग पतले पाइप से इस जल को पीते