CTET Social Science Paper 2: ‘सामाजिक विज्ञान’ के इन प्रश्नो से करे सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी
CTET Social Science Paper 2 MCQ Test: सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का इंतजार अभ्यर्थी बेसब्री से कर रहे हैं, ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में किया जाएगा भी अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यहां पर हम सामाजिक विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिन का अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है।
सीटेट परीक्षा के लिए पढ़ें सामाजिक विज्ञान के इन प्रश्नों को—Important MCQ Based on Social Science For CTET Exam
1. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैसों को धरातल के नीचे से निकालने के लिये खनन की किस विधि का प्रयोग किया जाता है?/Which method of mining is used to extract petroleum and natural gases from below the surface?
(a) प्रवेधन/penetration
(b) कूपकी खनन /Well mining
(c) विवृत्त खनन/open mining
(d) आखनन/Mining
Ans- a
2. धात्विक खनिज किन शैल समूहों में पाया जाता है?/In which rock groups are metallic minerals found?
(a) आग्नेय एवं अवसादी/igneous and sedimentary
(b) कायांतरित एवं अवसादी/metamorphic and sedimentary
(c) आग्नेय एवं कायांतरित/igneous and metamorphic
(d) उपर्युक्त तीनों/All three of the above
Ans- c
3. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? /Which of the following statement(s) is/are true?
1. अधात्विक खनिज अवसादी शैल समूहों में पाये जाते हैं।/ Non-metallic minerals are found in sedimentary rock groups.
2. खनिज ईंधन जैसे कोयला और पेट्रोलियम कायांतरित चट्टानों के नीचे पाये जाते हैं।/Mineral fuels such as coal and petroleum are found under metamorphic rocks.
(a) केवल 1/1 only
(b) केवल 2/2 only