CTET Psychology MCQ: ‘मनोविज्ञान’ के इन Score Booster सवालों पर डाले एक नजर!
CTET Psychology Practice MCQ: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने की चाह लिए हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में बैठते हैं। इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय एवं राज्य स्तर पर होने वाली सरकारी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा को देने जा रहे हैं। उनके लिए यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर मनोविज्ञान पर आधारित कुछ ऐसे सवाल (CTET Psychology Practice MCQ) लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। तो आइए जाने मनोविज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न जो की इस प्रकार है।
सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है मनोविज्ञान के यह प्रश्न—Psychology Multiple Choice Questions For CTET Exam
Q.1 कैटिल का कल्चर फ्री टेस्ट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है।
a. व्यक्तित्व परीक्षण
b. बुद्धि परीक्षण
c. भाषा परीक्षण
d. व्यवहार परीक्षण
Ans- b
Q.2 मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की योग्यता है।
a. सहनशीलता
b. आत्मविश्वास
c. संवेगात्मक परिपक्वता
d. ये सभी
Ans- d
Q.3 संतुलन, संतुष्टि एवं सुख लक्षण है।
a. भग्नासा
b. तनाव
c. समायोजन
d. संघर्ष