Connect with us

CTET

CTET Exam: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

Published

on

CDP Score Booster MCQ For CTET
Advertisement

CTET CDP Top 15 Expected MCQ: सीटेट परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा में क्वालिफाई अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होते हैं। इसके साथ ही नवोदय विद्यालय एवं आर्मी पब्लिक स्कूल एवं राज्य में होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भी इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है।

अगर आप भी शिक्षक के रूप में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सीटेट परीक्षा को क्वालीफाई करना बेहद आवश्यक हो जाता है। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा रहे हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पहले सीडीपी पर कि इन सवालों को जरूर पढ़ें-Child Development and Pedagogy Questions For CTET Exam

1. वो विद्यार्थी जिन्हें वाच वैकल्य हैं, उनके सफल समावेशन हेतु निम्न में से किसे वर्जित करना चाहिए?/Which of the following should be excluded for the successful inclusion of students who are speech impaired?

Advertisement

(A) बहु-संवेदी शिक्षाशास्त्रीय उपागम/Multi-sensory Pedagogical Approach

(B) मानकीकृत आकलन/Standardized Assessment

(C) व्यक्तिगत लक्ष्य समुच्चय/Personal goal set

(D) लचीला पाठ्यक्रम/flexible curriculum

Ans- B

2. निम्न में से कौन-सा विद्यार्थियों के समस्या समाधान कौशलों के लिए बाधक है?/Which of the following hinders the problem solving skills of the students?

(A) प्रकार्यात्मक आबद्धता / स्थिरता/Functional Consistency / Stability

(B) अनुरूपकों का प्रयोग/Use of analogs

(C) कारण प्रभाव संबंध स्थापित करना/to establish cause-effect relationship

(D) साधन-लक्ष्य विश्लेषण/Means-end analysis

Ans- A 

3. दिव्यांग विद्यार्थियों के समावेशन के लिए क्या जरूरी है?/What is needed for the inclusion of students with disabilities?

(A) अगम्य मूलभूत संरचनाएँ/Inaccessible infrastructure

(B) अवसरों की असमानता/Inequality of opportunities

(C) सहभागिता में अवरोध/Barriers to participation

Advertisement

(D) गैर-भेदभाव/Non-discrimination

Ans-  D

4. पठन में कठिनाइयाँ जैसे कि अक्षरों का दर्पण छवि भ्रम और उत्क्रमण, निम्न में से किसके अभिलक्षण हैं?/Difficulties in reading such as mirror image confusion and reversal of letters are characteristics of which of the following?

(A) अवधान न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकार/Attention deficit hyperactivity disorder

(B) गुणज वैकल्य/multiple choice

(C) वाचन वैकल्य/reading option

(D) स्वलीनता/Autism 

Ans- C 

5. ………… उन्मुखी लक्ष्य विद्यार्थियों को लम्बे समय तक आंतरिक प्रेरणा देंगे।/ ………….. Goal oriented will give intrinsic motivation to the students in the long run.

(A) प्रदर्शन/performance

(B) प्रतियोगिता/competition

(C) दक्षता/Efficiency

(D) परिहार/avoidance

Ans- C 

6. समावेशीकरण की सफलता के लिए आवश्यक है/Successful inclusion needs

(A) समुदाय का अहस्तक्षेप/no interference of society

(B) अलगाव/segregation

(C) क्षमता निर्माण का अभाव/lack of capacity building

Advertisement

(D) संवेदनशीलता/sensitization

Ans- D 

7. अधिगम की सर्वोत्तम अवस्था कौन सी है ?/Best state of learning is

(a) कोई उत्तेजना नहीं, कोई भय नहीं/no arousal, no fear.

(b) उच्च उत्तेजना, उच्च भय/high arousal, high fear.

(c) निम्न उत्तेजना, उच्च भय/low arousal, high fear.

(d) संतुलित उत्तेजना, कोई भय नहीं/moderate arousal, no fear.

Ans- D

8. लॉरेंस कोलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार, “किसी कार्य को इसीलिए करना, क्योंकि दूसरे इसे स्वीकृति देते हैं”, नैतिक विकास के ………….. चरण को दर्शाता है।/According to Lawrence Kohlberg’s theory, “Performing an act and doing something because others approves it”, represents ………. stage of morality.

(A) अमूर्त संक्रियात्मक/Formal conventional

(B) प्रथा- पूर्व/Pre-conventional

(C) प्रथागत/Conventional

(D) उत्तर- प्रथागत/ Post-conventional

Ans-  C

9. अधिगम की अभिप्रेरणा को किस प्रकार कायम रखा जा सकता है ?/Motivation to learn can be sustained

(A) प्रर्दशन उन्मुखी/focusing on Performance goal

(B) बच्चे को दंड देकर ।/punishing the child

(C) प्रवीणता – अभिमुखी लक्ष्यों पर जोर देकर ।/ focusing on mastery-oriented goals.

Advertisement

(D) बच्चों को आसान क्रियाकलाप देकर जिनमें वो सहज हो।/giving easy tasks to children in which they are comfortable

Ans- C 

10. एक अध्यापिका समाज के वंचित वर्गों से आए बच्चों की आवश्यकताओं के प्रति प्रभावशाली तरीके से प्रतिक्रिया निम्नलिखित द्वारा कर सकती है :/A teacher can effectively respond to the needs of children from ‘disadvantaged sections’ of society by –

(A) ‘अन्य बच्चों’ को ‘वंचित वर्ग से आए बच्चों के साथ सहयोग करने के लिए कहना तथा विद्यालय के तरीकों को सीखने में उनकी सहायता करने के लिए कहना/telling the ‘other children’ to co- operate with the ‘disadvantaged children’ and help them learn the ways of the school.

(B) विद्यालयी व्यवस्था तथा स्वयं के उन तौर- तरीकों के बारे में विचार करना जिनसे पक्षपात एवं रूढ़िवद्धताएँ झलकती हैं।/reflecting on the school system and herself about various ways in which biases and stereotypes surface.

(C) उनके प्रताड़ित होने के अवसरों को कम करने के लिए यह सुनिश्चित करना कि बच्चे आपस में अन्योन्यक्रिया करने का मौका न पाएँ/ensuring that the children do not get a chance to interact with each other to minimize the chances of their being bullied.

(D) वंचित वर्ग से आए बच्चों को विद्यालय के नियमों एवं अपेक्षाओं के प्रति संवेदनशील बनाना ताकि वे उनका अनुपालन करें/sensitizing the disadvantaged children to the norms and strictures of schools so that they can comply with those.

Ans- B 

11. अ, ब, स तीन शिक्षार्थी हैं जो अंग्रेजी पढ़ते हैं। ‘अ’ को यह विषय रोचक लगता है और वह सोचता है कि यह उसके भविष्य में सहायक होगा। ‘ब’ अंग्रेज़ी इसलिए पढ़ती है, क्योंकि वह कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करना चाहती है। ‘स’ अंग्रेजी विषय इसलिए पढ़ता है, क्योंकि उसका प्राथमिक सरोकार उत्तीर्ण होने वाले ग्रेड्स प्राप्त करना है। अ, ब और स के उद्देश्य क्रमशः ……………. हैं |/A, B and C are three students studying English. ‘A’ finds it interesting and thinks it will be helpful for her in future. ‘B’ studies English as she wants to secure first rank in the class. ‘C’ studies it as she is primarily concerned to secure passing grades. The goals of A. B and C respectively are

(A) निष्पादन- उपेक्षा, निपुणता, निष्पादन/Performance Avoidance, Mastery, Performance

(B) निपुणता, निष्पादन- उपेक्षा, निष्पादन/Mastery, Performance Avoidance, Performance

(C) निपुणता, निष्पादन, निष्पादन उपेक्षा/Mastery, Performance, Performance-Avoidance

(D) निष्पादन, निष्पादन- उपेक्षा, निपुणता/Performance, Performance: Avoidance Mastery

Ans-  C 

12. ……………. के द्वारा निपुणता अभिविन्यास को प्रोत्साहित किया जा  सकता है -/Mastery orientation can be encouraged by

(A) गृह-कार्य के रूप में बहुत अधिक अभ्यास सामग्री देकर/assigning lot of practice material as home assignments.

(B) अनपेक्षित परीक्षा लेकर/taking unexpected tests

(C) शिक्षार्थियों के व्यक्तिगत प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने/focusing on students’ individual effort.

Advertisement

(D) शिक्षार्थियों की सफलता की परस्पर तुलना करने/comparing students’ successes with each other.

Ans- C 

13. करनैल सिंह कानूनी कार्यवाही तथा खर्चे के बावजूद आयकर नहीं देते। वे सोचते हैं कि वे एक भ्रष्ट सरकार को समर्थन नहीं दे सकते जो अनावश्यक बाँधों के निर्माण पर लाखों रुपए खर्च करती है। वे संभवतः कोहलबर्ग के नैतिक विकास की किस अवस्था में है ?/Karnail Singh does not pay income tax despite legal proceedings and expenses. They think that they cannot support a corrupt government which spends lakhs of rupees on building unnecessary dams. What stage of Kohlberg’s moral development are they likely in?

(A) पूर्व-परंपरागत – स्वं अनुमोदित नैतिकता/Pre-conventional – self approved morality

(B) परा-परंपरागत (Para Conventional) अनैतिकता /Para-conventional immorality

(C) परंपरागत – बाहरी अनुमोदित नैतिकता/Conventional – External – Approved ethics

(D) पश्च-परंपरागत – स्व-अनुमोदित नैतिकता/Post-conventional – Self-approved ethics

Ans- D 

14. ………… के अतिरिक्त निम्नलिखित सभी सीखने के रूप में आकलन को बढ़ावा देते हैं।/All of the following assessment as learning except promote

(A) पढ़ाए गए विषय पर मनन करने के लिए शिक्षार्थियों को कहना |/tell students to reflect on the topic taught.

(B) जितनी संभावना हो शिक्षार्थियों का लगातार परीक्षण लेना ।/testing students as frequently as possible

(C) शिक्षार्थियों को आंतरिक पृष्ठपोषण लेने के लिए कहना ।/telling students to take internal feedback.

(D) अवसर लेने हेतु शिक्षार्थियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना ।/generating a safe environment for students to take chances.

Ans- B

15. अंतरपरक अनुदेशन है/Differentiated instruction is

(A) अव्यवस्थित अथवा स्वच्छंद शिक्षार्थी गतिविधियाँ/disorderly or undisciplined student activity.

(B) ऐसे समूहों का प्रयोग जो कभी नहीं बदलते/using groups that never change.

(C) शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समूहीकरण के विविध रूपों का प्रयोग करना ।/using a variety of groupings to meet student needs.

Advertisement

(D) कक्षा में प्रत्येक शिक्षार्थी के लिए कुछ अलग करना ।/doing something different for every student in

Ans- C 

Read More:-

CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आपके स्कोर को बढ़ाएंगे ‘EVS NCERT’ पर आधारित यह प्रश्न

CTET 2023: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने लगे हैं ‘EVS’ के कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रसे जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (CTET CDP Top 15 Expected MCQ) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

Published

on

By

CTET Result 2023
Advertisement

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

 पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key

सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.

Advertisement

6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय  लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.

नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.

Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Advertisement

Continue Reading

CTET

CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Published

on

By

After Qualifying CTET Exam Career Options
Advertisement

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)

देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।

DSSSB vacancy

दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।

Read More:

CTET Answer Key 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की करें डाउनलोड, जानें कब तक आयेगा परीक्षा परिणाम 

Advertisement

Continue Reading

CTET

UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Published

on

By

Advertisement

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में  माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.

CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility TestUPTET) पास की हो.  बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. 

यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.

कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।

Read More:

CTET Exam 2023: ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में

Advertisement

Continue Reading

Trending