Connect with us

CTET

CTET EVS MCQ’s on Shelter: पर्यावरण के अंतर्गत ‘आश्रय’ से जुड़े ऐसे ही सवाल पूछे जाते हैं सीटेट परीक्षा में अभी पढ़ें!

Published

on

Important MCQ Based on Shelter For CTET Exam 2022
Advertisement

CTET EVS MCQ’s on Shelter: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं, का आयोजन अगले माह में किया जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना संभव है। यदि आप भी इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो आपको अपनी तैयारी अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए।

यहां पर हम सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत आश्रय से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं , जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहां से हर बार एक से दो प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

एनसीईआरटी के अंतर्गत आश्रय से जुड़े संभावित प्रश्न—Important MCQ Based on Shelter For CTET Exam 2022

1. सुमेलित कीजिए –

Advertisement

प्रमुख घास स्थल                  सम्बन्धित देश

A. कम्पोस                         1. ब्राजील

B. लानोस                          2. वेनेजुएला

C. पेम्पस                           3. अर्जेंटीना

D. वेल्ड                             4. दक्षिण अफ्रीका

कूट: A  B  C  D

(a)   1  2   3   4

(b)   4  3   2   1

(c)   4   2  1   3

(d)   3   4  2  1

Ans- a 

2. सुमेलित कीजिए –

A. बकरी              1. बड़ा

B. मुर्गी                 2. दडवा

C. हाथी                3. जंगल

Advertisement

D. शेर                 4. मांद

कूट: A  B  C   D

(a)   1   2   3   4 

(b)   2   3   4   1 

(c)   1   3   4   2

(d)   2   3   1   4

Ans- a 

3. लद्दाख के लोग अपने घरों की निचली मंजिल का उपयोग किस करते हैं ?/What do the people of Ladakh use the ground floor of their houses for ?

(a) खाना बनाने के लिए/to make food

(b) मेहमनों को ठहराने के लिए /to accommodate guests

(c) सामान और जीवों को रखने के लिए/to keep goods and creatures

(d) सभी के लिए/for all

Ans- d 

4. पर्वतारोही दो रह वाली प्लास्टिक शीट से अपना टेंट बनाते हैं ताकि -/ Climbers make their tents out of double plastic sheets so that

(a) उन्हें कोई देख न ले/no one sees them

(b) वे भूस्खलन से बच सके/they survived the landslide

(c) उन्हें ठण्ड न लगे/they don’t feel cold

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Advertisement

Ans- c 

5. ऋतु प्रवास का बारे में कौन-सा कथन सत्य है ? 

Which statement about seasonal migration is true?

1. मौसम के अनुकूल स्थानातंरण ऋतु प्रवास कहलाता है | / Seasonal migration is called seasonal migration.

2. जनजातियों में आज भी ऋतु प्रवास प्रचलित है | / Season migration is prevalent among the tribes even today.

3. इस प्रकार के प्रवास पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिलते हैं। / This type of migration is seen in mountainous areas.

कूट

(a) 1 और 2

(b) 1 और 3

(c) 2 और 3

(d) all of these 

Ans- b 

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

 Consider the following statements

1. एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले निवास क्षेत्र को नगर कहा जाता है |/ An area with a population of more than one lakh is called a city.

2. महानगर की जनसंख्या 10 लाख से अधिक होती है। / The population of the metropolis is more than 10 lakhs.

उपरोक्त में से कौन-सा /से कथन सही है / हैं ? 

Which of the above statement(s) is / are correct ?

Advertisement

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

7. निम्नलिखित पर विचार कीजिए –

consider the following

1. जनसंख्या कम-से-कम 10000 या इसमें अधिक होनी चाहिए | The population should be at least 10000 or more.

2. जनघनत्व 400 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी होना चाहिए |/ The population density should be 400 persons per sq.km.

3. कार्यशील जनसंख्या का 75% भाग गैर (कृषि कार्यों में संलग्न होना चाहिए)/ 75% of the working population is non-agricultural (must be engaged in agricultural activities)

भारत में नगरीकरण के लिए ऊपर (दिए गए मानकों में से किसका / किनका निर्धारण किया गया है ? 

Which of the above (given parameters) have been determined for urbanization in India?

कूट –

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3 

(c) 1 और 4 

(d) all of these 

Ans- b 

Advertisement

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

“ये वन भूमध्य रेखा और उष्णकटिबंध के पास पाए जाते हैं। इस प्रकार के वन बहुत ही घने तथा लम्बे होते हैं | जमीन वर्षा के कारण प्रायः दलदल बनी रहती है। ये वर्ष में अलग-अलग समय में पत्तियाँ गिराते हैं। यहाँ दिन में भी अंधेरा सा बना रहता है |” 

Consider the following statements”These forests are found near the equator and the tropics. These types of forests are very dense and tall. The land often remains swampy due to rain. They drop leaves at different times of the year. It remains dark here even during the day.

उपरोक्त विशेषताएँ निम्न में से किस वन की है ?

(a) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन / tropical evergreen forest

(b) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन / tropical deciduous forest

(c) शीतोष्ण सदाबहार वन / temperate evergreen forest

(d) उपरोक्त में  से कोई नहीं / none of these 

Ans- a 

9. कुत्ता मछली का आवास है/dog is the habitat of fish

(a) नदी/River

(b) तालाब/Pond

(c) झील/Lake

(d) समुद्र/sea

Ans- d 

10. ग्रामीण क्षेत्रों में, गाय के गोबर से मिट्टी के घरों की दीवारों और फर्श को लीपा जाता है उन्हें/ In rural areas, the walls and floors of mud houses are coated with cow dung.

(a) फर्श को प्राकृतिक रंग देने के लिए/To give a natural color to the floor

(b) कीड़ो को दूर रखने के लिए/To keep insects away 

Advertisement

(c) चिकना और साफ बनाने के लिए/to make smooth and clean

(d) खुरदरा बनाकर घर्षण बढ़ाने के लिए/to increase friction by making rough

Ans- b 

11. निम्नलिखित में से लेह और लद्दाख के मकानों की विशेषताएँ चुनिए –

Select the characteristics of the houses in Leh and Ladakh from the following.

1. पेड़ के टनों से बनी लकड़ी की ढालू छतें / sloping wood roofs made of tree tones

2. निचली मंजिल में कोई खिड़की नहीं / no windows in the lower floor

3. पत्थर, मिट्टी और चूने से बनी दीवारें/ stone, clay and lime walls

4. लकड़ी के फर्श / wooden floor

(a) 3, 4, 1

(b) 1, 2, 4

(c) 1, 2, 3

(d) 2, 3, 4

Ans- d 

12. नीचे दिया गया पैराग्राफ पढिए, जिसे गाँव के एक छात्र ने अपने घर के विषय में लिखा है 

Read the following paragraph, written by a student of the village about his house

“में गाँव से आया हूँ हमारे गाँव में अत्यधिक वर्षा होती है। इसलिए हमारे घर धरती से लगभग 10 से 12 फुट (3 से 3.5 मी) ऊंचे बने होते हैं। इन्हें मजबूत बांस के खम्भों पर बनाया जाता हैं। ये घर अन्दर से भी लकड़ी के बने होते हैं।” / यह गाँव होना चाहिए

(a) आंध्र प्रदेश में

Advertisement

(b) असोम में

(c) तमिलनाडु में

(d) उत्तराखंड में

Ans- b

13.  एस्किमो अपने घर ‘इग्लू’ का निर्माण बर्फ से करते है। इसका क्या कारण है ? 

The Eskimos build their home ‘Igloo’ out of ice. What is the reason for this?

(a) बर्फ ठंडी हवा और पानी को अन्दर नहीं आने देता / Ice does not allow cold air and water to enter

(b) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अन्दर की गर्मी को बाहर जाने से रोकती है  / The air between the walls of ice prevents the internal heat from going out.

(c) बर्फ मुक्त में मिलती है, अन्य सामग्री की कीमत अधिक होगी / Comes in ice free, other ingredients will cost more

(d) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ की उपलब्ध है | / Only ice is available in the polar regions.

 Ans- b 

14. ग्रामीण क्षेत्र के मकानों के ढाँचे वहाँ की जलवायु (मौसम) की स्थिति से सम्बन्धित होते हैं | एक गाँव के मकानों के लक्षण नीचे दिए गए हैं –

The structure of the houses in the rural area is related to the climate (weather) condition there. Characteristics of houses in a village are given below

1. मकान मजबूत बांस के खम्भों पर बने होते हैं

2. अन्दर से भी मकान लकड़ी से ही बने होते हैं

3. मकान जमीन से लगभग 3 मी से 3.5 मी ऊँचाई पर बने होते हैं मकानों की छते ढालू होती हैं |

यदि इस गाँव में भारी वर्षा होती है, तो यह गाँव किस राज्य में होना चाहिए ?

(a) असम

Advertisement

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) आंध्र प्रदेश 

Ans- a 

15. कक्षा V की EVS की पाठ्य-पुस्तक के किसी पाठ में ‘सोचिए और चर्चा कीजिए’ भाग में ‘नीचे’ दिया गया कथन लिखा है- *यदि आपके गांव अथवा शहर में एक सप्ताह तक पेट्रोल अथवा डीजल न हो, तो क्या होगा? इस कथन का मुख्य उद्दे”य है-/In the ‘Think and Discuss section of a text of EVS textbook of class V, the statement given below is written-‘What if your village or city does not have petrol or diesel for a week? The main objective of this statement is “Y- 

(a) छात्रें को तेल के न्याय संगत उपयोग के बारे में सवेंदनशीलता बनाना ।/To sensitize students about judicious use of oil.

(b) छात्रें को पेट्रोल और डीजल के स्रोतों के बोर में मूल्यांकन। /Assessment of students in bore of sources of petrol and diesel.

(c) वास्तविक जीवन की चिन्ताओं को समझने हेतु कल्पना और सोचने विचारने की कुशलता को बढ़ावा देना।/To promote the skill of imagining and thinking to understand the real life concerns.

(d) पेट्रोल और डीजल की कमी के बारे में जागृत उत्पन्न करना।/To generate awareness about the shortage of petrol and diesel.

Ans- c 

Read More:-

CTET Exam 2022: अपनी तैयारी को विशेष रूप देने के लिए बाल विकास शिक्षा शास्त्र के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!

CTET 2022 Admit Card: कब से शुरू होगी सीटीईटी परीक्षा, कितने दिन पहले जारी होंगें एडमिट कार्ड? जानें नई अपडेट

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

Published

on

By

CTET Result 2023
Advertisement

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

 पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key

सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.

Advertisement

6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय  लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.

नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.

Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Advertisement

Continue Reading

CTET

CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Published

on

By

After Qualifying CTET Exam Career Options
Advertisement

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)

देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।

DSSSB vacancy

दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।

Read More:

CTET Answer Key 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की करें डाउनलोड, जानें कब तक आयेगा परीक्षा परिणाम 

Advertisement

Continue Reading

CTET

UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Published

on

By

Advertisement

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में  माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.

CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility TestUPTET) पास की हो.  बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. 

यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.

कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।

Read More:

CTET Exam 2023: ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में

Advertisement

Continue Reading

Trending