CTET Exam 2022: हर वर्ष पूछे जाते हैं ‘NCF 2005’ से जुड़े सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!
NCF 2005 Important Questions For CTET: सीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए 31 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है यदि आप भी इस परीक्षा मेंशामिल होना चाहते हैं तो 24 नवंबर से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं इस बार परीक्षा केंद्र के शहर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलने वाले हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को यदि अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चाहिए तो वह जल्द से जल्द अपना आवेदन करें।
आपको बता दें की इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन स्वत मोड में दिसंबर से जनवरी माह के बीच किया जाएगा इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय आर्मी पब्लिक स्कूल एवं नवोदय विद्यालय एवं राज्य स्टार पर होने वाली सरकारी शिक्षकोंकी भारती प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है अगर आप भी इस परीक्षा को देने वाले हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं इस टॉपिक से हर बार पेपर में सवाल पूछे जाते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
सीटेट परीक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 से संबंधित प्रश्न—CTET Exam NCF 2005 objective Questions
1. NCF 2005 का मुख्य सूत्र “शिक्षा बिना बोझ के ” विचार कब आया था?
A. 1998 ई. में
B. 1993 ई. में
C. 1987 ई. में
D. 1947 ई. में
Ans- B
2. NCF 2005 के अंतर्गत परीक्षा सुधारों में किस सुधार को सुझाया गया है?
A. सामूहिक कार्य मूल्यांकन
B. सतत मूल्यांकन
C. खुली पुस्तक की परीक्षा मूल्यांकन
D. सभी
Ans- D
3. विद्यालय शिक्षा का अब तक का नवीनतम राष्ट्रीय दस्तावेज है?
A. NCF 2005
B. RTE-2009
C. NPE