CTET 2023: ‘पर्यावरण’ के ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में!
EVS Questions CTET Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट परीक्षा के सोलवे संस्करण का आयोजन वर्तमान समय में किया जा रहा है। परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 7 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी वे उम्मीदवार जिनकी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है। उनके लिए यहां पर हम पिछले शिफ्ट में पूछे गए पर्यावरण के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, यह प्रश्न परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर प्राप्त हुए हैं।
सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Environmental Studies Important Questions For CTET Exam 2023
1. चागंपा जनजाति कहां पाई जाती है ?
(1) हिमाचल प्रदेश
(2) लद्दाख
(3) सिक्किम
(4) अरुणाचल प्रदेश
Ans- 2
2. किसी डॉक्टर का घर X पर स्थित है तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है। डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। अतः डॉक्टर पहले A पर जाते हैं जो x के ठीक पूर्व में 600 m की दूरी पर है, फिर वह B पर जाते है जोA के ठीक दक्षिण में 450m की दूरी पर है, फिर वह C पर जाते हैं जो B के ठीक पश्चिम में 120m की दूरी पर है और अन्त में वह Y पर अपने अस्पताल पहुंचते हैं जो C के ठीक उत्तर में 90m की दूरी पर है। अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर के घर की सही दिशा क्या है ?
(1) उत्तर – पूर्व
(2) उत्तर- – पश्चिम
(3) दक्षिण – पूर्व
(4) दक्षिण – पश्चिम
Ans- 2
3. ‘ चेराओ ‘ नाच कहाँ के लोग करते हैं ?
(1) झारखण्ड
(2) मिजोरम
(3) मणिपुर
(4) मेघालय