CTET 2022: ‘हिन्दी पेडागोजी’ के इन सवालो से करे CTET परीक्षा की बेहतर तैयारी!
CTET Hindi Pedagogy MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षक बनने के इच्छुक लाखों उम्मीदवार अपनी तैयारी में लगे हुए रहते हैं। इस इस वर्ष की सीटेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया के समाप्त हुए 2 सप्ताह का समय बीत चुका है परंतु अभी तक परीक्षा की तिथि से संबंधित कोई सूचना प्रदान नहीं की गई है ऐसे मे उम्मीदवारों के बीच परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई।
लेकिन बता दे कि आयोग द्वारा पहले ही परीक्षा दिसम्बर से जनवरी के मध्य आयोजित होने की जानकारी दे दी है उम्मीद है कि जल्द ही परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा मे अपने शिक्षक बनने की इच्छा से सम्मिलित होने जा रहे हैं तो यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी शिक्षा शास्त्र से संबंधित कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जो कि परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिन्हें आप परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ ले ताकि अच्छे अंकों के साथ बेहतर परिणाम अर्जित किया जा सके।
Hindi Pedagogy Expected MCQ For CTET Exam
1.भाषा में ध्वनि की सबसे छोटी सार्थक इकाई कौन-सी है?
(a) वाक्य विन्यास
(b) अर्थतत्त्व
(c) मॉफम
(d) स्वनिम
Ans- d
2. निम्नलिखित में से कौन सा पद वायगोत्सकी के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धान्त से संबंधित है?
(a) प्रक्रिया लेखन
(b) बच्चे कोरी स्लेट हैं।
(c) निकटस्थ विकास का क्षेत्र
(d) आत्मसातीकरण और समायोजन
Ans- c
3. निम्नलिखित में से सही कथन का चयन करें –
(a) प्रथम भाषा प्रशिक्षण द्वारा अर्जित की जाती है।
(b) प्रथम भाषा विद्यालय में अर्जित की जाती है।
(c) प्रथम भाषा अर्जन एक प्राकृतिक प्रक्रिया है।