CTET 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ के इन रोचक सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक नजर जरूर पढ़ें!
CTET Child Development And Pedagogy MCQ: देश के लाखों युवा शिक्षण के क्षेत्र मे अपना करियर बनाने के लिए केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा मे शामिल होने के लिए आवेदन कर रहे है जो कि इस वर्ष के अंतिम माह दिसंबर मे ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है, 2021 मे सीटेट परीक्षा में आवेदकों की संख्या 23 लाख के लगभग थी इस वर्ष भी लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन देंगे। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है अभ्यर्थी अपना आवेदन अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2022 तक करवा सकते हैं।
अगर आप भी इस केंद्र की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने वाले है तो लेख में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद हीं काम किया है। आज के इस आर्टिकल में हमने परीक्षा के बेहद ही महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development And Pedagogy MCQ) के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों को प्रस्तुत किए है, जिन्हे अभ्यर्थी अपनी बेहतर सफलता अर्जित करने हेतु एक वार अवश्य पढ़ ले।
सीटेट परीक्षा के लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के संभावित प्रश्न—Child Development And Pedagogy Important Questions For CTET Exam
1. Which of the following is the best way the teacher can guide children with special needs in school education / निम्नलिखित में से कौन-सा तरीका है जिससे कि शिक्षक विद्यालयी शिक्षा में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों का मार्गदर्शन कर सकते हैं:
(a) Give higher challenging tasks / अधिक चुनौतीपूर्ण कार्य देना
(b) Give more tests / अधिक परीक्षण देना
(c) Providing support and tips / सहयोग और सुझाव देना
(d) Provide more homework / अधिक गृहकार्य प्रदान करना
Ans- c
2. Which of the following is a limitation of Eclectic counselling approach / निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रहणशील परामर्श दृष्टिकोण (इक्लेक्टिक काउंसलिंग एप्रोच) की सीमा है?
(a) Requires highly skilled counselors to handle the dynamic feature of this counselling approach / इस परामर्श दृष्टिकोण की गत्यात्मक विशेषता को नियंत्रित करने के लिए अत्यधिक कुशल परामर्शदाताओं की आवश्यकता होती है।
(b) More flexible approach of counselling / परामर्श का अधिक सुविधाजनक दृष्टिकोण
(c) More cost effective & practical approach / अत्यधिक प्रभावी और व्यावहारिक दृष्टिकोण
(d) More objective & coordinated approach of counselling / परामर्श के अधिक लक्ष्य और समन्वित दृष्टिकोण
Ans- a
3. The study of same children over a period of time is known as ———— study / एक निर्धारित समय की अवधि के लिए समान बच्चों के अध्ययन को ————– अध्ययन के रूप में जाना जाता है।
(a) Longitudinal / अनुदैर्ध्य (लॉन्गीट्यूडीनल)
(b) Cross-sectional / प्रतिनिध्यात्मक (क्रॉस सेक्शनल)
(c) Latitudinal / अक्षांशीय (लैटीट्यूडीनल)