CTET 2022: ‘पर्यावरण पेडागोजी’ के इन सवालों का सही जवाब और चेक करें सीटेट परीक्षा की तैयारी!
CTET EVS Pedagogy MCQ Test Series: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह के बीच में किया जाएगा हालांकि अभी बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है बहुत जल्द परीक्षा की तारीख है घोषित कर दी जाएंगी अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी होने वाली है यहां पर हम पर्यावरण शिक्षण शास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी के इन प्रश्नों को—CTET Exam 2022 EVS Pedagogy Important Questions
Q1. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए/ National Curriculum Framework, 2005 strongly recommends that teaching of EVS at primary stage should primarily aim at
(1) विषय की आधारभूत संकल्पनाओं की आधारभूत समझ का विकास/ developing understanding of basic concepts of the subject
(2) विषय के आधारभूत सिद्धांतों को स्मरण करना/memorizing basic principles of the subject
(3) कक्षा कक्षीय अधिगम को विद्यालय के बाहर के जीवन से जोड़ना/linking classroom learning to life outside the school
(4) स्वतंत्र रूप से प्रयोग करने की कुशलता अर्जित करना/acquiring skills to carry experiments independently
Ans- 3
Q.2. ——— के अलावा निम्नलिखित पर्यावरण अध्ययन पढ़ाने की विधियाँ हैं।/The following are the methods to teach EVS except
(1) सहयोगात्मक अधिगम/Cooperative learning
(2) निर्देशित खोज/ Guided enquiry
(3) व्याख्यानों द्वारा स्पष्ट करने/ Explaining through lectures
(4) समस्या समाधान/Problem-solving
Ans- 3
Q.3. शिक्षार्थियों का आकलन करते समय पर्यावरण अध्ययन की शिक्षिका को निम्नलिखित में से क्या नहीं करना चाहिए? /Which one of the following should not be done by the EVS teacher while assessing students?
(1) बच्चों के कार्य से संबंधित करना गुणात्मक उल्लेख /Write qualitative statements about students work.
(2) बच्चों के पूर्व आकलन के साथ तुलना करना /Compare with previous assessment record of students.
(3) शिक्षार्थियों की सीखने की क्षमताओं को ध्यान में रखकर सूचना दर्ज करना/Record information in the light ofthe students learning potential.
(4) बच्चों के कार्य के केवल कुछ पक्षों पर ध्यान केंद्रित करना/Focus only on a few aspects of students work.