CTET 2022: ‘भाषा और चिंतन’ से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे आपको CTET परीक्षा में बेहतर परिणाम!
MCQ on Language and Thought For CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होने वाली है लंबे समय से इस परीक्षा के ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था I ऐसे अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं I वह 24 नवंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं इस आर्टिकल में हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक भाषा और चिंतन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं I इस टॉपिक से हर वर्ष परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते रहे हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए इस टॉपिक से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना चाहिए जिससे कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके I
सीटेट परीक्षा के लिए भाषा और चिंतन से जुड़े संभावित प्रश्न—MCQ Based on Language and Thought For CTET
1. भाषा एक माध्यम है?
(1) भावों को अभिव्यक्त करने का
(2) विचारों को अभिव्यक्त करने का
(3) भावों एवं विचारों दोनों को अभिव्यक्त करने का
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- 3
2. बालक सांवेगिक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करता है?
(1) रोकर
(2) हँसकर
(3) रोकर एवं हँसकर दोनों द्वारा
(4) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं
Ans- 3
3. निम्नलिखित में से कौन-सा भाषा का अभिलक्षण नहीं है?
(1) भाषा एक अर्जित सम्पत्ति है
(2) भाषा गतिशील एवं परिवर्तनशील होती है
(3) भाषा का जुड़ाव संस्कृति एवं सभ्यता से होता है
(4) भाषा का अर्जन अनुकरण द्वारा नहीं हो सकता