CTET CDP Question for PAPER 1 & 2: अगले माह दिसंबर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कई चरणों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। जिसमें शिक्षक बनने की रूचि रखने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31अक्टूबर 2022 से शुरू कर दी है जोकि 24 नवंबर तक चलेगी। अगर आप भी देश के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के अभिलाषी हैं तो यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से संबंधित सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। जिन्हें आप परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले। दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपने शिक्षक बनने के सपनों को पूर्ण कर सकते हैं।
आपको बता दें यह एक पात्रता परीक्षा है, जिसमे यत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षा मे अप्लाइ करने के लिए एलीजिबल हो जाते है, अर्थात शिक्षक बनने के लिए सीटीईटी पास करना जरूरी है।
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों मे से आ सकते सीटेट परीक्षा मे 1 या 2 सवाल, अवश्य पढे- Child Development And Pedagogy imp Questions For CTET 2022
1. प्रकृति- पोषण विवाद में प्रकृति से क्या अभिप्राय हैं?
What is meant by nature in the controversy ‘nature-nurture’?
(a) जैविकीय विशिष्टताएँ या वंशानुक्रम सूचनाएँ। / Biological features or inheritance information.
(b) एक व्यक्ति की मूल वृत्ति / Basic instinct of a person.
(c) भौतिक और सामाजिक संसार की जटिल शक्तियाँ। / Complex forces of the physical and social world. (d) हमारे आस-पास का वातावरण / The environment around us.
Ans- a
2. बाल केन्द्रित शिक्षा में शामिल है –
Child centered education involves
(a) बच्चों का एक कोने में बैठना । / Children Sitting in a corner.
(b) प्रतिबन्धित परिवेश में अधिगम । / Learning in a restricted environment.
(c) वे गतिविधियाँ जिनमें खेल शामिल नहीं होते। / Those activities which do not involve sports.
(d) बच्चों के लिए हस्तपरक गतिविधियाँ / Manual activities for children
Ans- d
3. मध्य बाल्यावस्था में भाषा ………..के बजाय ………अधिक है।
Language in middle childhood is more of …………. instead of ………
उपरोक्त आर्टिकल में हमने ”बाल विकास और शिक्षाशास्त्र” के (CTET CDP Question for PAPER 1 & 2) सवालों का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है