CTET 2022: सीटेट परीक्षा के आयोजन का समय बेहद करीब, बाल विकास के इन चुनिंदा सवालों से करें, CTET की तैयारी
Mock Test on Bal Vikas for CTET 2022: टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। शिक्षक भर्ती के लिए मान्य सीटेट परीक्षा इसी माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह से आयोजित की जाने वाली है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को आगामी केंद्रीय विद्यालयों की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका प्राप्त होगा। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना अपने मन में लिए हुए सीटेट परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से संबंधित सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे है, जो कि सीटेट परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इन सवालों को अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें जिससे कि बेहतर परिणाम अर्जित किए जा सके।
आपको बता दें सीटेट परीक्षा पिछले वर्ष की तरह ही ऑनलाइन माध्यम से सीबीटी द्वारा आयोजित की जाएगी जो कि 1 महीने तक कई चरणों में चलेगी। परीक्षा दिसंबर से शुरू होगी. हालांकि आयोग ने इसकी स्पष्ट तिथि घोषित नहीं की है अतः जल्द ही परीक्षा की तिथि ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को ऑफिशल वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखनी चाहिए।
CTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो, बाल विकास के जरूरी सवाल जरूर पढ़कर जाएं—Bal Vikas mock test for CTET exam 2022 paper 1 and Paper 2
1. समावेशीकरण की सफलता के लिए आवश्यक है –
(a) क्षमता निर्माण का अभाव
(b) अभिभावकों की भागेदारी का न होना
(c) अलगाव
(d) संवेदनशीलता
Ans- d
2. निम्न में से कौन-सा शिक्षण का सूत्र नहीं है?
(a) सरल से कठिन की ओर
(b) अनिश्चित से निश्चित की ओर
(c) दृश्य से अदृश्य की ओर
(d) निगमन से आगमन की ओर
Ans- d
3. समावेशी कक्षा में किस प्रकार का/ के छात्र शामिल होता/होते है/हैं?
(a) केवल विशिष्ट छात्र
(b) सामान्य और विशिष्ट छात्र
(c) केवल सामान्य छात्र