CTET 2021: सीटीईटी परीक्षा में पूछे जा रहे है- संस्कृत व्याकरण के ऐसे सवाल, यह पढ़ें सम्भावित प्रश्न
CTET 2021 Sanskrit Grammar: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
यहां हम सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत व्याकरण” के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो कि हाल ही में आयोजित की गई सीटेट परीक्षा की विभिन्न सिफ्टों में पूछे गए सवालों के आधार पर चुने गए हैं. ऐसे में यदि आपकी परीक्षा आगामी शिफ्ट में आयोजित होनी हैं तो इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें.
ये भी पढ़ें- CTET 2021 Exam Analysis: यहाँ जाने! अब तक आयोजित हुई सभी CTET परीक्षा शिफ़्टों का सटीक विश्लेषण तथा पूछे गए सवाल
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं कक्षा 1 से 6 तक के शिक्षक बनने के लिए paper-1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए paper-2 पास करना आवश्यक है. सीटेट परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं हाल ही में सीबीएसई द्वारा सी टेट सर्टिफिकेट की वैधता को आजीवन कर दिया गया है.
परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत के महत्वपूर्ण सवाल– Sanskrit Grammar for CTET and UPTET 2021
Q.1 वैदिक – शब्दानां सङ्कलनमस्ति-
(a) अष्टाध्यायी
(b) गीता
(c) निघण्टु
(d) अमरकोशः
Ans-(c)
Q.2 ‘ किशोरी ‘इत्यस्मिन् पदे प्रत्ययमस्ति–
(a) डीप
(b) ङीष्
(c) डीन्
(d) कोऽपिन
Ans-(b)
Q.3 पठनसमये विसंज्ञायाः अर्थ: ?
(a) विदेशभाषामवगन्तुम्