CTET 2023: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए ‘संस्कृत पेडागोजी’ के इन सवालों पर डालें एक नजर!
CTET Sanskrit Pedagogy Quiz: सीटेट परीक्षा का आयोजन वर्तमान समय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जा रहा है। यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है,और आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम ‘संस्कृत पेडागॉजी’ से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा में बेहद काम आने वाले हैं।
परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए संस्कृत पेडागोजी के प्रश्नों को पढ़ें—MCQ on Sanskrit Pedagogy For CTET Exam 2023
1- दर्शनीय:’ इति पदे प्रकृति-प्रत्ययौ स्तः-
(a) दर्श+ अनीयर
(b) दृश् अनीयर्
(c) दर्शन ईय
(d) दर्शनीयर
Ans- b
2- ग्रामस्यार्थे’ इति पदे यः सन्धिः अस्ति-
(a) दीर्घसन्धिः
(b) गुणसन्धि:
(c) व्यञ्जनसन्धिः
(d) विसर्गसन्धि:
Ans- a
3- तुमुन् प्रत्ययान्त शब्दः कः ?
(a) सिंहासनम्
(b) प्रजापतिः
(c) काण्डम्
(d) स्थातुम्