CTET Sanskrit Pedagogy Model MCQ: ‘संस्कृत पेडागोजी’ के इस प्रैक्टिस सेट से चेक करें अपनी तैयारी
CTET Sanskrit Pedagogy Model MCQ: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष सीटेट परीक्षा में शामिल होते हैं वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह में किया जाएगा जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक जारी रहेगी उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष भी लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्यम कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है।
इसी संदर्भ में इस आर्टिकल में हम सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत भाषा शिक्षण शास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे रोचक सवाल लेकर आए हैं जो कि परीक्षा में हमेशा से पूछे जाते रहे हैं इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी यह जान पाएंगे कि परीक्षा में किस लेवल के सवाल पूछे जाते हैं।
1. सततं पदस्य पर्यायः अस्ति
(A) निरन्तरम्
(B) प्रथमतया
(C) श्व:
(D) अधुना
Ans- A
2. का रीतिः वर्तते, यस्यां छात्राः चित्रं दृष्ट्वा प्रश्नानाम् उत्तराणि लिखन्ति
(A) आगमनरीतिः
(B) प्रश्नोत्तररीतिः
(C) चित्ररीति:
(D) सूत्ररीतिः
Ans- B
3. भाषायाः शिक्षणे यः केन्द्रं भवति
(A) पुस्तकम्
(B) बालकः
(C) श्यामपट्टः