CTET 2022: मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘जीन पियाजे के सिद्धांत’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न यहां पढ़ें
Psychology MCQ on Jean Piaget Theory For CTET: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष सीटेट परीक्षा में शामिल होते हैं। साल में दो बार आयोजित होने वाले इस पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह में किया जाना संभावित है। यदि आप भी सरकारी शिक्षक अपनी सेवा देना चाहते हैं। और इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, इस आर्टिकल में हम मनोविज्ञान के अंतर्गत जीन पियाजे के सिद्धांत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं , जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं। इस टॉपिक से लगभग हर बार सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले ।
जीन पियाजे के सिद्धांत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न— Jean Piaget Theory Related Question
1. नई सूचनाओं को शामिल करने के लिए वर्तमान योजनाओं परिवर्तित करने की प्रक्रिया को क्या कहते है:
(1) आत्मसातकरण
(2) आत्मकेन्द्रिता
(3) सामंजस्य
(4) अनुकूलन
Ans- 3
2. वह कौनसी अवस्था है जिसमें बालक वस्तुओं और घटनाओं के बारे में तार्किकता के साथ विचार करना शुरू कर देता है ?
(1) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(2) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(3) सेंसरी मोटर अवस्था
(4) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
Ans- 2
3. जैन ने स्वयं चम्मच से खाना सीख लिया है। जब उसकी माँ ने उसे चम्मच दी उसने तुरंत स्वयं खाना शुरू कर दिया। जेन ने बर्तनों हेतु अपने स्कीमा में चम्मच को ………. कर लिया।
(1) समायोजित
(2) विनियोजित
(3) आत्मसात
(4) प्रारंभ