CTET Exam 2022: ऑनलाइन मोड में आयोजित परीक्षा में पूछे गए ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के यह प्रश्न अभी पढ़े!
CTET Previous Year CDP Question: सीबीएसई के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह के बीच में किया जाएगा जिसके लिए बोर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए अभ्यर्थियों ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्डडाउनलोड कर सकते हैं यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न नियमित रूप से आपके निरीक्षण करते आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम विगत वर्ष पूछे गए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिसका अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि आप जान पाए की परीक्षा में किस लेवल के सवाल पूछे जाते हैं ।
पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं बाल विकास के यह प्रश्न—Child Development and Pedagogy Previous Year Question For CTET
1. जीन पियाजे के सिद्धान्त का प्रमुख प्रस्ताव है कि
(A) बच्चों की सोच मात्रात्मक रूप में वयस्कों से भिन्न होती है ।
(B) बच्चों की सोच वयस्कों से निम्न होती है
(C) बच्चों की सोच गुणात्मक रूप में वयस्क से भिन्न होती है ।
(D) बच्चों की सोच वयस्कों से बेहतर होती
Ans- C
2. जेंडर
(A) एक आर्थिक अवधारणा है
(B) एक सामाजिक संरचना है.
(C) एक जैविक निर्धारक है
(D) एक मनोवैज्ञानिक सत्ता है
Ans- B
3. निम्नलिखित में से कौन विकास के व्यापक आयामों की सही पहचान करता है ?
(A) शारीरिक, व्यक्तित्व आध्यात्मिक एवं संवेगात्मक
(B) सामाजिक, शारीरिक, व्यक्तित्व, स्व
(C) संवेगात्मक, बौद्धिक, आध्यात्मिक एवं स्व
(D) शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक और संवेगात्मक