CTET Practice Test: ‘हिंदी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट को करें हल और जाने अपनी तैयारी का लेवल!
CTET Hindi Practice Test: केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के द्वारा इस वर्ष दिसंबर में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के माध्यम से आगामी केंद्रीय के सरकारी विद्यालयों में सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच की जाती है। सीटेट परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है जो कि 24 नवंबर तक चलेगी। जल्द ही परीक्षा की निश्चित तिथि अधिकारी नोटिस के जरिए जारी कर दी जाएगी।
अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर दिया है या फिर करने वाले हैं तो हमने यहां आपके लिए परीक्षा के नवीन पैटर्न को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी विषय से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल सांझा करने जा रहे है, जिनके अध्ययन से आप सीटेट में उच्चतम अंक हासिल कर सकेंगे। अतः परीक्षा में शामिल होने से पूर्व सवालों को आप एक बार अवश्य पढ़ें।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET Exam Hindi Practice MCQ
1. वीभत्स रस का स्थायी भाव है?
A. भय
B. निर्वेद
C. शोक
D. जुगुप्सा / घृणा
Ans- D
2. किस क्रम में सबंध कारक का सही प्रयोग हुआ है?
A. बच्चो के लिए मिठाई लाओ
B. हाथ से घड़ी गिर गयी
C. हिमालय से नदी निकलती है
D. आसमान का रंग नीला है
Ans- D
3. उपमेय में कल्पित उपमा उपमान की संभावना को हैं ?
A. उपमा
B. रूपक
C. उत्प्रेक्षा