CTET Sanskrit Pedagogy: कुछ ही दिनों बाद आयोजित होगी सीटेट परीक्षा पूछे जाएंगे ‘संस्कृत पेडगॉजी’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न
Sanskrit Pedagogy Model MCQ For CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिसंबर से जनवरी माह में सीटेट परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम वर्तमान में जारी है वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलितहोना चाहते हैं 24 नवंबर से पहले सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं यहां पर हम आपके लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न एवं प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम संस्कृत शिक्षण शास्त्र के मॉडल क्वेश्चंस आपके लिए लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।
संस्कृत शिक्षण शास्त्र के प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Pedagogy Important MCQ For CTET Exam
1. विद्यालयशिक्षणे प्रथमभाषाध्ययनं स्यात् –
(a) मातृभाषायाः अथवा प्रान्तीयभाषायाः
(b) हिन्दीभाषायाः
(c) राजकीयभाषायाः
(d) सहराजकीयभाषायाः
Ans- a
2. श्रेष्ठ शिक्षणाय कस्याः महत्त्वं वर्तते- –
(a) पाठस्य
(b) अध्यापकस्य
(c) इकाई-योजनायाः
(d) नियोजन-प्रक्रियायाः
Ans- b
3. प्राचीनकाले गुरुः स्व-शिष्यान् केन विधिना शिक्षयति स्म?
(a) आगमन-विधिना
(c) अनुसन्धान-विधिना
(b) व्याख्यान-विधिना
(d) प्रयोगशाला-विधिना