CTET Exam: शैशवावस्था, बाल्यावस्था और किशोरावस्था पर आधारित प्रश्न सीटेट परीक्षा मे पूछे जाते है, जरूर पढे
CTET infancy, childhood and adolescence MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस बार सीबीएसई द्वारा आने वाली दिसंबर माह में आयोजित कराई जाने वाली है, जिसके लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है जो कि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी। टीचिंग के क्षेत्र में अभिलाषी उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। यहा हम अभ्यर्थियों की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराते हैं, इसी श्रंखला में आज के इस लेख में हम शैशवावस्था, बाल्यावस्था और किशोरावस्था पर आधारित प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हे आप परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढे।
सीटेट परीक्षा मे अपनी बेहतर तैयारी के लिए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढे- T infancy, childhood and adolescence MCQ For CTET Exam
1. शैशवावस्था को किस नाम से नहीं जाना जाता है ?
(A) जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण काल
(B) सीखने का आदर्श काल
(C) भावी जीवन की आधारशिला
(D) अनौखा काल
Ans- D
2. “शिशु में काम प्रवर्ती बहुत प्रबल होती हैं पर वयस्को की भांति उसकी अभिव्यक्ति नहीं होती है।”
(A) सिगमंड फ्रायड
(B) वैलेंटाईन
(C) गैसल
(D) स्टैंग
Ans- A
3. शैशवावस्था’ की प्रमुख विशेषता हैं।
(A) नैतिक भावना
(B) संवेगों का प्रबल प्रदर्शन
(C) काम प्रवृत्ति का प्रकाशन
(D) अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति