CTET 2022: जल्द ही शुरू होने वाली है सीटेट परीक्षा पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को जरूर पढे!
Important EVS Questions For CTET: सीबीएसई द्वारा इस वर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इसी माह दिसंबर तथा अगले माह जनवरी 2023 के मध्य से प्रारंभ की जाएगी। जोकि ऑनलाइन माध्यम से कई चरणों में चलेगी। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। हालांकि अभी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है अतः जल्द ही परीक्षा की स्पष्ट तिथि ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
यदि आपने भी परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है तो यहां पर दी हुई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है। आज के इस आर्टिकल मे सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं जिन्हें आप परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर में से पढ़ ले।
EVS Important Questions For CTET Exam
1. How many days did Sunita Williamson stay in space?
सुनिता विलियमन कितने दिन अंतरिक्ष में रही-
(a) 20 Days / 20 दिन
(b) 160 Days / 160 दिन
(c) 195 Days / 195 दिन
(d) 260 Days / 260 दिन
Ans- c
2. Boss’s bridge is used for traffic in which state ?
बॉस के पुल का प्रयोग यातायात के लिए किस राज्य में होता है ?
(a) Kerala / केरल
(b) Gujarat / गुजरात
(c) Assam / असम
(d) Rajasthan / राजस्थान
Ans- c
3. Choose the wrong statement-
गलत कथन को चुनिये-