CTET Exam Analysis: सीटेट परीक्षा में पूछे जा रहे हैं कुछ इस लेबल के सवाल!
CTET Exam Analysis Based MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 16 वे संस्करण का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है। अगर आप भी टीचिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, और इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जा रहे हैं ।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए कुछ ऐसे प्रश्न—CTET Exam Memory Based MCQ
1. NCF-2005 बल देता है?
A. शिक्षक केंद्रित शिक्षा पर
B. स्वयं करके सीखने पर
C. रटने की प्रक्रिया पर
D. समस्या हल करने पर
Ans- B
2. आंध्र प्रदेश के शास्त्रीय नृत्य का क्या नाम है ?
A. कथाकली
B. लावनी
C. कुचिपुडी
D. कथक
Ans-C
3. हमारे देश की राजधानी की स्थिति के सापेक्ष हिमाचल प्रदेश की राजधानी (शिमला) और मध्य प्रदेश की राजधानी (भोपाल) क्रमशः स्थित है: |
A. उत्तर और दक्षिण में
B. दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम में
C. दक्षिण पश्चिम और उत्तर-पश्चिम में
D. उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम में