[23 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: दूसरी शिफ़्ट की परीक्षा खत्म, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

CTET Exam Analysis 23 December 2021 PAPER 2 (Shift-2): आज 23 दिसंबर को CTET परीक्षा की दूसरी शिफ्ट सफलतापूर्वक आयोजित की गई. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा आगामी सिफ्टों में होनी है उनके लिए यहां हम आज परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण तथा स्मृति आधारित सवाल शेयर कर रहे हैं।

Read More| [23 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: आज पहली Shift में पूछे गए सवाल, यहाँ जाने! कैसा रहा पेपर

सीटेट परीक्षा की दूसरी पाली में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि आज CTET पेपर 2 Moderate level का था. परीक्षा में सभी सवाल पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही पूछे गए थे. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के अंतर्गत जीन पियाजे, कोलबर्ग, वाइगोत्सकी, प्रोग्रेसिव एजुकेशन तथा इंक्लूसिव एजुकेशन से संबंधित कई सवाल पूछे गए. इसके साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 (NEP) से 1 से 2 सवाल पूछे गए थे. कुछ परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया कि आज पेडागोजी के सवालों का स्तर थोड़ा कठिन था जिन्हें हल करने में थोड़ा ज्यादा समय लगा। परीक्षा में बहुत से सवाल प्रीवियस ईयर पेपर से पूछे गए थे. आज पेपर 2 में पूछे सवालों/टॉपिक्स नीचे दिए गए है.

[23 दिसंबर 2021] सीटीईटी पेपर 2 – CTET Exam Analysis 23 December 2021 – Shift 2 (PAPER 2)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 2 के सभी विषयों  से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPEasy
HindiModerate 
EnglishModerate 
SanskritModerate 
MathsEasy 
SSTEasy 
ScienceModerate 

आज 23 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-2 में पूछे गए सवाल- CTET Exam Analysis 2021 Shift 2

CDP- Child development and pedagogy

  • नई शिक्षा नीति से सवाल पूछे गए ‘
  • पियाजे की स्टेज से लेकर प्रश्न पूछा गया
  • कोहलबर्ग ने किस अवस्था पर जोर दिया है
  • वाईगोत्सकी से भाषा व विकास और ZPD से लेकर सवाल पूछे गए
  • प्रोग्रेसिव एजुकेशन को लेकर एक सवाल पूछा गया
  • इंक्लूसिव एजुकेशन से प्रश्न पूछे गए

Science

  • किडनी के अंदर proper circulation कैसे होता है
  • जॉइंट को लेकर एक सवाल पूछा गया
  • चांद पर जाने पर द्रव्यमान और भार में से क्या बदल जाता है
  • मस्तिष्क के प्रकार से संबंधित प्रश्न
  • नाइक्रोम और टंगस्टन के मेल्टिंग पॉइंट को लेकर सवाल पूछा गया
  • पानी और फिनाफ्थलीनकि केमिकल रिएक्शन से सवाल

SST- Social Science

  • संविधान की प्रस्तावना से एक सवाल पूछा गया
  • अवसादी चट्टानों पर आधारित प्रश्न
  • पर्वतों के प्रकार तथा यूराल पर्वत से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • विधवा विवाह पर एक सवाल पूछा गया
  • 12 वीं शताब्दी पर आधारित प्रश्न पूछे गए
  • बौद्ध धर्म से धम्म से संबंधित एक सवाल पूछा गया
  • आदिवासी विद्रोह पर भी प्रश्न पूछे गए
  • कर्क रेखा सबसे कम किस राज्य से गुजरती है
  • कल्पना और चक्रवात से भी सवाल पूछे गए
  • गुलाम वंश की क्या विशेषताएं थी
  • मौसम पर आधारित सवाल पूछे गए
  • नई शिक्षा नीति पर सवाल
  • सामाजिक विज्ञान में बच्चों के विकास को कैसे मेजर कर सकते हैं

Mathematics

  • Simplification से 2 सवाल पूछे पर
  • Linear equation से सवाल पूछे गए
  • Smallest Factor से प्रश्न पूछे गए
  • Mean median mode पर आधारित सवाल
  • Euler’s पर बेस्ड क्वेश्चन
  • Area of cylinder
  • Probability पर एक सवाल
  • Algebra से 5 सवाल पूछे गए

English- Language

  • poetry – figure of speech
  • Dyslexia learning disability besd question
  • पैसेज में ग्रामर बेस्ड part of speech से क्वेश्चन पूछे गए

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

[22 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: आज परीक्षा में पूछे गए थे नई शिक्षा नीति से सवाल, जाने! कैसा रहा पेपर

[22 December 2021 Shift -1] CTET 2021 Exam Analysis: जाने! कैसा रहा आज का पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment