CTET Exam 2022: सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट के सोलवे संस्करण का आयोजन 28 दिसंबर से शुरू किया जा चुका है, यह परीक्षा 7 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित की जाएगी. इस बार शिक्षक बनने की चाह रखने वाले 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
हाल ही में 28 तथा 29 दिसंबर को आयोजित हुई सीटीएटी परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के अंतर्गत “जीन पियाजे का सिद्धांत” से कई सवाल पूछे गये है, ऐसें में यदि आपकी परीक्षा आगामी दिनों में होनी है तो इस आर्टिकल में हम “जीन पियाजे के सिद्धांत” पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो केद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते है।
Jean Piaget Theory-Based Questions for CTET Exams 2022
Q1. जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास के किस अवस्था में बालक वस्तु को पहचानने की कोशिश करता है तथा जैविक क्रियाओं को अपनाता है?
Ans:- संवेदनात्मक गामक अवस्था (शैशववस्था 0 से 2 वर्ष)
Q.2 जीन पियाजे मुख्य रूप से किस के अध्ययन के लिए जाने जाते हैं?
Ans:- संज्ञानात्मक विकास
Q.3 जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की “पूर्व संक्रियात्मक अवस्था ” का आयु समूह है ?
Ans:- 2 से 7 वर्ष
Q.4 पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था होती है?
Ans:-जन्म से 2 वर्ष
Q.5 पियाजे के अनुसार, मौजूदा योजनाओं में नई जानकारी को शामिल करने को कहा जाता है?
Ans– अनुकूलन
Q.6 निम्नलिखित में से कौन एक संज्ञानात्मक स्कीमा का उदाहरण है?
Ans– रंग से छाँटना
Q.7 जीन पियाजे ने किस अवस्था को खोज की अवस्था कहा है ?
Ans:- पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2 से 7 वर्ष तक)
Q.8 पियाजे के सिद्धांत के अनुसार बच्चा सीखता है?
Ans:- अनुकूलन की प्रक्रिया द्वारा
Q.9 जीन पियाजे के अनुसार बच्चों का चिंतन वयस्कों की अपेक्षा कैसा होता है?
Ans:- बच्चों का चिंतन वयस्कों से प्रकार मे भिन्न होता है बजाय मात्रा के
Q.10 सीता ने हाथ से दाल चावल खाना सीख लिया है जब से दाल और चावल दिए जाते हैं तो मैं दाल चावल मिलाकर खाने लगती है उसने चीजों को करने के लिए अपने स्कीमा में दाल और चावल खाने ………. कर लिया है ।
Ans- अनुकूलित
Q.11 पियाजे के अनुसार विकास को प्रभावित करने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है?
Ans:- भौतिक विश्व के साथ अनुभव
Q.12 अमूर्त वैज्ञानिक चिंतन के लिए क्षमता का विकास किस अवस्था की एक विशेषता है?
Ans:- औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
Q.13 जीन पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास के अपने सिद्धांतों को विकसित और प्रस्तावित किया?
Ans– मध्यकालीन 1900
Q.14 पियाजे के सिद्धांत के अनुसार व्यक्ति के संज्ञानात्मक विकास को प्रभावित नहीं करता है?
Ans:- सामाजिक अनुभव
Q.15 पियाजेट के अनुसार, पहले ज्ञानेन्द्रिय उप-चरण के दौरान शिशुओं का व्यवहार होता है?
Ans– कर्मकर्त्ता
ये भी पढ़ें-