CTET Child Development and Pedagogy Important Questions: देश के लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह लिए सम्मिलित होते हैं। वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह में किया जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपकी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए यहां पर हम नियमित रूप से नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ ऐसे सवाल (CTET Child Development and Pedagogy Important Questions) लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में आपको बहुत काम आने वाले हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें ताकि अच्छे अंकों के साथ सीटेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ें बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के इन सवालों को
1. Ego is described as –
अहंकार को इस प्रकार वर्णित किया गया है –
(a) Pleasure principles / खुशी के सिद्धांत
(b) Reality principles. / वास्तविकता सिद्धांत
(c) Natural principles / प्राकृतिक सिद्धांत
(d) Spiritual principles / आध्यात्मिक सिद्धांत
Ans- b
2. Who propounded the model of memory level of teaching ?
स्मृति स्तर के शिक्षण का मॉडल किसने प्रतिपादित किया ?
(a) John F Herbert
(b) H. C. Morison
(c) Ned A. Flanders
(d) None of the above
Ans- a
3. Which of the following is not a psychosocial motive? /
निम्नलिखित में से कौन-सा मनोसामाजिक उद्देश्य नहीं है?
(a) Achievement / उपलब्धि
(b) Need for Affiliation / संबद्धता की आवश्यकता
(c) Curiosity and exploration / जिज्ञासा और अन्वेषण
(d) Excretion / उत्सर्जन
Ans- d
4. Regression means –
प्रतिगमन का अर्थ है
(a) To behave in a balanced manner/संतुलित तरीके से व्यवहार करना
(b) To interrupt in thinking process / सोचने की प्रक्रिया में बाधा डालना
(c) To behave in a mature way / परिपक्व तरीके से व्यवहार करना
(d) Revert to childish behaviour / बचकाना व्यवहार पर लौटना
Ans- d
5. Gave the principle of language development
भाषा विकास का सिद्धांत दिया-
(a) Freud
(b) Chomsky
(c) Bruner
(d) Bridges
Ans- b
6. Sheldon classified personality into how many types?
शेल्डन ने व्यक्तित्व को कितने प्रकारों में वर्गीकृत किया?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 8
Ans- b
7. S. A. T stands for –
एस. ए. टी का अर्थ है –
(a) School aptitude test
(b) Scholastic appreciation test
(c) Scholastic assessment test
(d) School as training
Ans- c
8. According to Jean Piaget children in preoperational stage of development are able to do
जीन पियाजे के अनुसार पूर्व संक्रियात्मक चरण में बच्चे निम्न में से क्या कर पाते हैं?
यहां पर हमने दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ”बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों (CTET Child Development and Pedagogy Important Questions) का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है