CTET Exam 2022 CDP Related MCQ: दिसंबर मे होने वाली CTET परीक्षा मे बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से पूछे जाने वाले संभावित सवाल,अभी पढे
CTET 2022 CDP Practice Set Paper: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन CBSE द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है। जिसमे प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के लिए शामिल होते है,आपको बता दे कि इस बार की आगामी सीटीईटी परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जायेगी। जिसका नोटिफिकेशन आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर देख सकते है।
अगर आप भी शिक्षक बनने के लिए सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल के दिए गए सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जा रहे है, जिन्हे आगामी सीटीईटी परीक्षा के लिए जरूर पढ़े।
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के सवालो पर करे अपनी बेहतर तैयारी- CTET December Exam 2022 CDP Practice Set
Q. Which amongst the following “Article” provides the provision for early childhood care and education to children below the age of 6 years/ निम्नलिखित में से कौन सा “अनुच्छेद” 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा का प्रावधान प्रदान करता है
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 45
(c) अनुच्छेद 21 A
(d) अनुच्छेद 15
Ans- b
Q. Which amongst the following is “not” a cause of linguistic differences in our country?/निम्नलिखित में से कौन हमारे देश में भाषाई अंतर का कारण नहीं है ?
(a) आर्थिक कारण
(b) नैतिक कारण
(c) भौगोलिक कारण
(d) राजनीतिक कारण
Ans- b
Q.———- is the comprehensive and integrated flagship programme, of the Government of India, to attain the Universal Elementary Education (UEE)n the country in a mission mode./———- एक मिशन मोड में देश में यूनिवर्सल एलीमेंट्री एजुकेशन (UEE) प्राप्त करने के लिए भारत सरकार का व्यापक और एकीकृत फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
(a) एकलव्य मॉडल
(b) नई तालीम
(c) सर्व – शिक्षा अभियान