CTET 2021 Admit Card: इस दिन जारी होंगे सीटेट परीक्षा एड्मिट कार्ड, देखे क्या है लेटेस्ट अपडेट

CTET 2021 Admit Card Update: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जानी है जिसके लिए देश भर के 300 से अधिक शहरों में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह तक ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी अपने परीक्षा की तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात प्राप्त कर सकेंगे।

दो शिफ्ट में ली जाएंगी परीक्षाएं

सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक 2 शिफ़्टों में आयोजित की जाएगी पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट 2:30 से शुरू होकर शाम को 5:00 बजे तक चलेगी।  

PaperTimingDurationMarks
Paper-I9.30 AM to 12.00 PM2.30 hours150
Paper-II2.30 PM to 05.00 PM2.30 hours150

सीटेट एग्जाम का परीक्षा पैटर्न क्या इस बार हुए हैं कोई बदलाव?

सीबीएसई पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने जा रहा है इसके साथ ही सीटेट परीक्षा के पैटर्न में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं।  दिसंबर में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में इस बार तथ्यात्मक ज्ञान की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और अप्लीकेशन की नॉलेज को जांच किए जाने को लेकर सलाव पूछे जाएंगे। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति से संबंधित कुछ सवाल भी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

CTET Exam Pattern – Paper I

CTET पेपर- I परीक्षा को 5 खंडों में विभाजित किया गया है। पेपर -1 के लिए प्रश्नों और अंकों के वितरण की कुल संख्या नीचे दी गई है:

SubjectNumber of Questions (MCQs)Marks
Child Development and Pedagogy (Compulsory)3030
Language I (Compulsory)3030
Language II (Compulsory)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

CTET Exam Pattern – Paper II

CTET पेपर- I परीक्षा को 4 खंडों में विभाजित किया गया है। उम्मीदवारों को पेपर 2 में गणित और विज्ञान और सामाजिक अध्ययन के बीच चयन करना है। पेपर -2 के लिए प्रश्नों और अंकों के वितरण की कुल संख्या नीचे दी गई है:

SubjectNumber of Questions (MCQs)Marks
Child Development and Pedagogy (Compulsory)3030
Language I (Compulsory)3030
Language II (Compulsory)3030
Mathematics and Science(for Mathematics and Science teacher)6060
Social Studies/Social Science(for Social Studies/Social Science teacher)6060
Total150150

How to Download CTET Admit Card 2021 ?

सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-1 CTETकी ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

Step-2 होम पेज दिए गए CTET December 2021 Admit Card  विकल्प पर क्लिक करें

Step-3 इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें

Step-4 आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

Step-5 इसे डाउनलोड कर ले और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें

एडमिट कार्ड में गलती होने पर क्या करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को क्रॉस वेरीफाई कर लेना चाहिए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की डिटेल, फोटो हस्ताक्षर या किसी भी अन्य जानकारी में त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवार को सीबीएसई द्वारा जारी किए गए हेल्पडेस्क नंबर 011 -222 40107 या 011 -22240112 या ऑफिशल ईमेल ऐड्रेस ctet.cbse@nic.in पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 Hindi Pedagogy Final Revision Series

Gardner’s Theory of Multiple Intelligence Notes and MCQ For CTET and All TET Exams

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here

Leave a Comment