CTET December 2022 EVS Expected Questions: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा( CTET) मे पर्यावरण अध्ययन से संबंधित पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, अभी पढे
CTET December 2022 EVS Expected Questions : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 16वे संस्करण का शॉर्ट नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की किया जाएगी। परीक्षा का विस्तृत नोटिफ़िकेशन जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। यदि आप भी दिसम्बर माह मे आयोजित होने वाली CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में हम CTET परीक्षा मे पूछे जाने वाले पर्यावरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (CTET December 2022 EVS Expected Questions) साझा कर रहे यदि आप CTET पेपर 1 की तैयारी कर रहे है तो आपको EVS के इन सवालों को जरूर पढ़ लेना चाहिए।
Environmental Studies Expected Quetions for CTET DEC. 2022- सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाते है ये सवाल
Q1. Which of the following is not a social kit? निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक किट नहीं है ?
a) bee/मधुमक्खी
b) Termite/दीमक
c) ants/चीटियां
d) beetle/भृंग
Ans- d
Q2. Family plays an important role in the socialization of future generations. In this situation the family is the medium. / भावी पीढ़ी के समाजीकरण में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस परिस्थिति में परिवार माध्यम है –
a) of secondary socialization/द्वितीयक समाजीकरण का
b) of tertiary socialization/तृतीयक सामाजिकरण का
c) of primary and secondary socialization/प्राथमिक और द्वितीयक सामाजिकरण
d) of primary socialization/प्राथमिक समाजीकरण का
Ans- d
Q3. The meaning of working in the spirit of cooperation can be learned from which of the following/निम्नलिखित में से किसके सहयोग भावना से कार्य करने का अभिप्राय सीखा जा सकता है–
a) Family, Society and Sports/परिवार, समाज और खेल
b) organize competitions/प्रतियोगिताएं आयोजित करना