CTET 2022: 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत पेडागोजी’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल!
MCQ on Sanskrit Pedagogy For CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि जल्द ही बोर्ड के द्वारा घोषित की जाएगी आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी 2023 के बीच किया जाना है। परीक्षा के एडमिट कार्ड लगभग 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ दिनों का समय शेष रह गया है यदि आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाह रहे हैं तो सीटेट परीक्षा क्वालीफाई करना आपके लिए बेहद आवश्यक हो जाता है।
इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी देश केनवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय आर्मी पब्लिक स्कूल जैसे विद्यालय में होने वाली सरकारी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होते हैं। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए संस्कृत पेडागोजी पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ।
सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पहले पड़े संस्कृत पेडगॉजी के इन प्रश्नों को—CTET Sanskrit Pedagogy Important Questions
1. भाषाशिक्षणसन्दर्भे किं सत्यं नास्ति ?
(a) भाषा-योग्यताः एकस्याः भाषायाः द्वितीयस्यां/भाषायाम् अन्तरयितुं शक्यन्ते ।
(b) प्रत्येक छात्रः बहुभाषाणां शिक्षणस्य योग्यतो धारयति यदि तस्मै उचितावसरः समयश्च दीयेताम् ।
(c) मातृभाषा द्वितीयस्याः / वैदेशिक्याः भाषायाः शिक्षणे, बाधां करोति
(d) मातृभाषाद्वितीयस्याः / वैदेशिक्याः भाषायाः शिक्षणेसहायतां करोति ।
Ans- c
2. सा प्रक्रिया यस्याः माध्यमेन छात्रः पठनं शिक्षति कथ्यते च
(a) संरचनायुक्ता (Structural), रेखीया
(b) विकासात्मिका
(c) शब्दरूपकेन्द्रिता
(d) भाषा आधारिता
Ans- b
3. यदा छात्रः द्वितीयां तृतीयां वा भाषां शिक्षति, एतत्कथ्यते
(a) भाषा-अधिग्रहणम् (Acquisition)
(b) भाषा-सूक्ष्मीकरणम् (Abstraction)
(c) भाषा विकासः (Growth)