Site icon Education Gyan

CTET 2022: सीटेट परीक्षा में ‘नई शिक्षा नीति-2020’ से अब तक पूछे गए सभी सवाल, एक बार जरूर पढ़ ले

CTET Exam 2022 New Education Policy Questions for CTET (NEP 2022): शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं यह परीक्षा इस वर्ष दिसंबर माह (2022) में आयोजित की जाएगी, लिहाजा अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है. एक्सपर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 से 4 माह का समय लगता है ऐसे में सीटेट परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों के पास एक अच्छा अवसर है। यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद अहम है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं इन दोनों पेपर में “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP) एक कॉमन विषय होता है जिसे समान रूप से सवाल पूछे जाते हैं. इसी के अंतर्गत यहां हम साल  2020 में देश में लागू की गई “नई शिक्षा नीति” (NEP 2022) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो विगत वर्ष आयोजित की गई सीटेट परीक्षा में पूछे गए हैं यह सवाल आगामी परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है लिहाजा इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थियों को जरूर कर लेना चाहिए

Read More| CTET 2021: हर शिफ़्ट में पूछे जा रहे है, ‘Gardner Theory’ पर आधारित सवाल, यहाँ पढ़ें 20 सम्भावित प्रश्न

New Education Policy-2020 Based Questions for CTET 2022 Exam

Q.1 नई शिक्षा नीति 2020 में कौन सी भाषा को कक्षा 5 तक खत्म कर दिया गया है?

 उत्तर- अंग्रेजी 

Q.2 नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पांचवी कक्षा तक की शिक्षा किस भाषा में होगी?

 उत्तर-  मातृभाषा, स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा

Q.3 नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कौन सी कक्षा तक की शिक्षा को, मातृभाषा,  स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा में कराया जाएगा?

 उत्तर-  कक्षा 5

Q.4 नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य किस वर्ष तक 3-18 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान करना है?

 उत्तर-  वर्ष 2030 तक

Q.5 किस वर्ष तक स्कूली शिक्षा में 100% GER (Gross Enrolment Ratio) के साथ माध्यमिक स्तर तक ’Education For All’ का लक्ष्य रखा गया है?

उत्तर-  वर्ष 2030 तक

Q.6 देश में शोध और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन की स्थापना की जाएगी?

 उत्तर-  नेशनल रिसर्च फाउंडेशन

Q.7 किसे बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय शैक्षिक टेक्नोलॉजी फोरम (NETF)  बनाया जा रहा है, जिसके लिए वर्चुअल लैब विकसित की जा रही है?

 उत्तर-  ई पाठ्यक्रम

Q.8 नई शिक्षा नीति 2020 में, किस वर्ष तक नेशनल मिशन के माध्यम से फाउंडेशन लर्निंग एंड न्यूमैरिक्स स्किल्स को बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया है?

 उत्तर- वर्ष 2025

Q.9 राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?

 उत्तर- 1988

Q.10 ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ नामक कार्यक्रम किस वर्ष लागू किया गया था?

 उत्तर-   वर्ष 1987-88  में

Q.11 राष्ट्रीय शिक्षा परिषद (NCTE) की स्थापना कब हुई?

 उत्तर- 1995 

Q.12 Indira Gandhi National Open University (IGNOU) की स्थापना कब हुई?

 उत्तर- 1985

Q.13 नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य है?

उत्तर-  कर्नाटक

Q.14 कर्नाटक राज्य ने नई शिक्षा नीति 2020 को कब तक लागू करने की घोषणा की है?

उत्तर- 20 अगस्त

Q.15 किस राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 1992 में संशोधन किया गया था?

 उत्तर-  द्वितीय शिक्षा नीति 

Q.16 नई शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली शिक्षा को कितने स्तर पर बांटा गया है ?

उत्तर- तीन स्तर

Q.17 नई शिक्षा नीति किसकी अध्यक्षता में तैयार की गई है?

उत्तर- के. कस्तूरीरंगन

Q.18 नई शिक्षा नीति 2020 के प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विचारों के मुक्त आदान-प्रदान को एक मंच प्रदान करके प्रदान करने के लिए किस की स्थापना की जाएगी?

उत्तर-  National education Technology forum

Q.19 नई शिक्षा नीति किस संस्थान के सशक्तिकरण की अनुशंसा करती है?

 उत्तर- CABE

Q.20 अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- 24 जनवरी 

Q.21 विश्व विद्यार्थी दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर-  15 अक्टूबर

Q.22 भारत के इतिहास में अब तक कितनी बार शिक्षा नीति आ चुकी है?

 उत्तर-  तीन बार (1968- इंदिरा गांधी के समय, 1986- राजीव गांधी के समय तथा 2020- नरेंद्र मोदी की सरकार के समय)

Q.23 1986 में जो शिक्षा नीति लागू की गई थी, उसमें बदलाव कब किया गया था?

 उत्तर-  1992 में

Q.24 मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर क्या हो गया है?

उत्तर-  शिक्षा मंत्रालय

Q.25 मई 2016 में किसकी अध्यक्षता में ‘नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति’ ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की?

उत्तर- स्वर्गीय श्री टी. एस. आर.सुब्रमण्यम

Q.26 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, शिक्षक ग्रेड तक मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा में पाठ पढ़ाने में सक्षम होगा ?

उत्तर- ग्रेड 5

Q.27 किस वर्ष तक, शिक्षण के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4-वर्षीय एकीकृत बी.एड होने जा रही है?

उत्तर- 2030

Q.28 जून 2017 में नवगठित प्रारूपण NEP 2020 के अध्यक्ष थे?

उत्तर- डॉ. के. कस्तूरीरंगन

Q.29 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात कितना प्रतिशत बढ़ाया जाएगा?

उत्तर- 50%

Q.30 किस स्तर से नई शिक्षा नीति 2020 में विदेशी भाषा शिक्षण शुरू होगा ?

Ans- सेकेंडरी लेवल

ये भी पढ़ें…

CTET EXAM 2022: CTET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े

यहां हमने CTET 2022 परीक्षा के लिए New Education Policy Questions for CTET पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Exit mobile version