CTET EXAM 2022: CTET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)इस वर्ष दिसंबर में आयोजित कराई जाएगी।परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाईट www.ctet.nic.in पर जारी कर दी  जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल मे दिए गए ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित सवाल CTET परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

CTET EXAM 2022: Jean Piaget Theory-Based Questions

प्रश्न – लिपी हुई वस्तुएं ढूंढ निकालना इस बात का संकेत है कि बालक निम्न में से संज्ञानात्मक कार्य में दक्षता करने लगता है ?

(1) प्रयोग करना 

Advertisement

(2) वस्तु स्थायित्व

(3) साभिप्राय व्यवहार

(4) समस्या समाधान

उत्तर -(2)

प्रश्न- पियाजे की कौन सी अवस्था का संबंध अमूर्त एवं तार्किक चिंतन से है ?

(1) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(2) संवेदिगामक अवस्था

(3) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था 

(4) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

उत्तर – (3)

प्रश्न- पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धांत के अनुसार, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्मक संरचना को संशोधित किया?

(d) Accommodation/ समावेशन

(a) Assimilation/ स्कीमा

(c) Perception/ प्रत्यक्षण

(b) Schema/ समायोजन

Advertisement

उत्तर -(d)

प्रश्न- पियाजे के अनुसार विकास की पहली अवस्था (जन्म से लगभग 2 वर्ष आयु) के दौरान बच्चा किस प्रकार से सबसे बेहतर सीखता है

(a) By thinking in an abstract fashion/अमूर्त तरीके से चिंतन द्वारा

(b) By applying newly acquired knowledge of language/भाषा के नए अर्जित ज्ञान के अनुप्रयोग द्वारा 

(c) By using the senses/इन्द्रियों के प्रयोग द्वारा

(d) By comprehending neutral words/निष्क्रिय शब्दों को समझने के द्वारा

उत्तर – (c)

प्रश्न- The stage in which a child begins to think logically about objects and events is known as/वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता है, है।

(a) Sensori-motor stage/संवेदी प्रेरक अवस्था

(b) Formal operational stage/औपचारिकं- संक्रियात्मक अवस्था

(c) Pre-operational stage/पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था

(d) Concrete operational stage/मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था

उत्तर – (d)

ये भी पढ़ें- CTET EXAM 2022: सीटेट परीक्षा के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से जुड़े इन सवालों से करें अपनी पक्की तैयारी

Advertisement

Leave a Comment